scorecardresearch
 

दोबारा अंतरंग दृश्य नहीं करना चाहती: नेहा शर्मा

फिल्म ‘क्रूक’ की स्टार नेहा शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जयंतभाई की लव स्टोरी’ में सह कलाकार विवेक ओबराय के साथ किया गया अंतरंग दृश्य पर्दे पर उनका पहला और आखिरी अंतरंग दृश्य होगा.

Advertisement
X
नेहा शर्मा
6
नेहा शर्मा

फिल्म ‘क्रूक’ की स्टार नेहा शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जयंतभाई की लव स्टोरी’ में सह कलाकार विवेक ओबराय के साथ किया गया अंतरंग दृश्य पर्दे पर उनका पहला और आखिरी अंतरंग दृश्य होगा.

25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वे भविष्य में कोई भी प्रेम-प्रसंग का दृश्य नहीं करेंगी, क्योंकि वे इसमें सहज महसूस नहीं करतीं. नेहा ने कहा, ‘हालांकि ये अंतरंग दृश्य उतने विस्तार में नहीं हैं, लेकिन फिल्म की पटकथा की मांग के अनुसार थोड़े-बहुत अंतरंग दृश्य जरूर हैं, लेकिन मैं इसे करने में असहज थी. मैं इसे दोबारा नहीं करूंगी. इससे मैं असहज हो जाती हूं जो मुझे नहीं पसंद है.’

फिल्म में अभिनेत्री ने सिमरन नाम की एक मध्यम वर्ग की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आती है. फिल्म में विवेक ने एक गैंग्स्टर का किरदार निभाया है. इस रोमांटिक फिल्म को निर्देशक विन्नील मार्कन ने निर्देशित किया है. विन्नील मार्कन की यह पहली फिल्म है और यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

‘क्रूक’, ‘तेरी मेरी कहानी’ और वयस्क हास्य फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ के बाद नेहा की यह चौथी बॉलीवुड फिल्म है. अभिनेत्री का कहना है कि वे फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं हैं और इसलिए उनके लिये वह इंडस्ट्री में सीखने और संघर्ष करने का दौर रहा है.

अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा भी मौका आया था, जब मैं इसे छोड़ने की सोच रही थी, लेकिन वे अपने परिवार को इसके लिए धन्यवाद करना चाहेंगी, जिन्होंने उनका बहुत सहयोग किया. नेहा की अगली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ है, जिसमें वे धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement