डिज्नी और मार्वल स्टूडियोज ने शुक्रवार यानी 28 जून को नार्थ अमेरिका में फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को दोबारा रिलीज किया. इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या ये फिल्म बड़े पर्दे से उतरी भी थी या नहीं, लेकिन मार्केटिंग के तौर पर यही कहा जा रहा है कि इसे दोबारा रिलीज किया गया है. एवेंजर्स एंडगेम ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.761 बिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है, जो कि बहुत बड़ी रकम है.
लेकिन एंडगेम एक बॉक्स रिकॉर्ड को तोड़ने से दूर नजर आ रही है. दरअसल, जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार और एंडगेम के बीच बॉक्स ऑफिस के एक रिकॉर्ड को लेकर प्रतिस्पर्धा है. एंडगेम दोबारा रिलीज के बावजूद अवतार की कमाई को अभी तक पार नहीं कर पाई है. अवतार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.787 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. जबकि एंडगेम की दोबारा रिलीज इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए थी.
फोर्ब्स के मुताबिक, एंडगेम ने इस वीकेंड पर 5.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जो कि ऐसी फिल्म के हिसाब से काफी कम है. अगर इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला ये सोचकर लिया गया था कि फिल्म स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम को इससे बढ़ावा मिला, तो एंडगेम की री-रिलीज को एक शानदार सफलता माना जा सकता है. क्योंकि इसकी वजह से फिल्म की कवरेज में बढ़ोतरी हुई है. फार फ्रॉम होम को MCU के थर्ड फेज की आखिरी फिल्म के रूप में प्रमोट किया जा रहा है.
View this post on Instagram
हालांकि इस बात के पूरे चांस हैं कि शायद एवेंजर्स एंडगेम, अवतार को मात ना दे पाए. जिन्होंने पहले ही एंडगेम देख लिया है, ऐसे लोगों को आकर्षित करने के लिए मार्वल ने एंडगेम के री-रिलीज वर्जन में छोटे-छोटे नए सीन्स डाले हैं. इसमें फिल्म का एक डिलीटेड सीन, स्टेन ली को एक ट्रिब्यूट और स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम का भी एक सीन शामिल हैं.
एवेंजर्स एंडगेम भारत में दोबारा रिलीज होगी या नहीं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. इससे पहले आई फिल्म एवेंजर्स" इंफिनिटी वॉर को भारत में दोबारा रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म का सिर्फ हिंदी वर्जन ही यहां रिलीज हुआ था. बता दें कि स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम भारत में 4 जुलाई को रिलीज हो रही है.