scorecardresearch
 

असिन को स्पैनिश का शौक

असिन को कई शौक हैं. इनमें से एक नई-नई भाषाएं सीखना भी है. तभी तो वे सात भाषाओं की जानकार हैं. इन दिनों वे एक नई भाषा पर हाथ आजमा रही हैं, और वह है स्पैनिश.

Advertisement
X
असिन
असिन

असिन को कई शौक हैं. इनमें से एक नई-नई भाषाएं सीखना भी है. तभी तो वे सात भाषाओं की जानकार हैं. इन दिनों वे एक नई भाषा पर हाथ आजमा रही हैं, और वह है स्पैनिश. वैसे भी वे कहती रही हैं कि भाषाओं को तेजी से सीख लेने की वजह से ही वे विभिन्न भाषा की फिल्मों में काम कर लेती हैं फिर चाहे वह मलयालम, तमिल हो या तेलुगु. वे कभी भी अपनी फिल्मों के लिए डब आर्टिस्ट इस्तेमाल नहीं करती हैं.

उनसे जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं कि असिन को घूमने का शौक बहुत है. इसी वजह से नई भाषाएं सीखना पसंद करती हैं. हाल ही में जब वे स्पेन गई थीं तो उन्हें इस भाषा से प्यार हो गया. इन दिनों वे इसे सीखने में लगी हैं. असिन भाषा तो ठीक है, कुछ फिल्में भी तो करो.

Advertisement
Advertisement