गोहत्या करने पर 10 साल की सजा के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का एक्टर अरुण गोविल ने समर्थन किया है. रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा, "UP कैबिनेट का बड़ा फैसला. गोहत्या पर होगी 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना."
अरुण गोविल ने लिखा, "उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को गोहत्या पर 10 साल की सजा और 5 साल की सजा के प्रावधान वाले ऑर्डिनेंस को मंजूरी दे दी." मालूम हो कि अब तक गोहत्या करने पर किसी तरह की सजा का प्रावधान नहीं था. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से गोहत्या व गायों के गैरकानूनी व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
UP केबिनेट का बड़ा फैसला। गौहत्या पर होगी 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना।
The Uttar Pradesh Cabinet on Tuesday approved an ordinance penalising on cow slaughter with imprisonment up to 10 years and fine up to ₹5 lakhs.
— Arun Govil (@arungovil12) June 10, 2020Advertisement
अब गौ हत्या पर होगी 10 साल की सजा व 5 लाख तक का जुर्माना, अंगभंग करने पर 7 साल की जेल और 3 लाख तक जुर्माना। उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी। प्रदेश सरकार द्वारा अति सराहनीय निर्णय।
जय गौ माता। pic.twitter.com/jafY5c0lEJ
— Nawab Singh Nagar (@nawab_snagar) June 10, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं, और आप ? pic.twitter.com/9DhYmJPo5i
— Ravinder Gupta (@guptaravinder71) June 10, 2020
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
अरुण गोविल के फैन्स ने किया समर्थन
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस मसौदे को मंजूरी दी गई है. विधानमंडल सत्र में इसे विधेयक के तौर पेश करके दोनों सदनों से पास कराया जाएगा. अरुण गोविल द्वारा किए गए ट्वीट की बात करें तो उनके ढेरों फैन्स ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है और ट्वीट करके यूपी सीएम की तारीफें की हैं.