scorecardresearch
 

एवेंजर्स एंडगेम में लगा बॉलीवुड का तड़का, अर्जुन ने शेयर किया फनी वीडियो

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एवेंजर्स एंडगेम का वो सीन दिखाया जा रहा है जब थानोस दुनिया को खत्म करने वाला होता है. अब असल में फिल्म में दुनिया को आयरन मैन बचाता है. लेकिन अब यही पर बड़ा ट्विस्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और थानोस
अर्जुन कपूर और थानोस

एवेंजर्स एंडगेम को हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताया जाता है, फिल्म को हिंदुस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर एवेंजर्स एंडगेम को बॉलीवुड का तड़का लगा दिया जाए, तो कैसा रहेगा. अब एक्टर अर्जुन कपूर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

एवेंजर्स एंडगेम को लगा बॉलीवुड तड़का

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एवेंजर्स एंडगेम का वो सीन दिखाया जा रहा है जब थानोस दुनिया को खत्म करने वाला होता है. अब असल में फिल्म में दुनिया को आयरन मैन बचाता है. लेकिन अब यही पर बड़ा ट्विस्ट कर दिया गया है. थानोस तो अभी भी दुनिया को खत्म करने जा रहा है, लेकिन अब बचाने का जिम्मा एक्टर राज कुमार के कंधों पर आ गया है.

Advertisement

जी हां, अर्जुन कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उस में नाना पाटेकर की फिल्म तिरंगा का सीन दिखाया जा रहा है. जब थानोस दुनिया को खत्म करने वाला होता है, तब राज कुमार कहते हैं- फ्यूज कंडक्टर हमने निकाल लिए हैं गेंदा स्वामी. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने भी राज कुमार को ही असली एवेंजर बता दिया है.

View this post on Instagram

The OG Avenger 😆 Creator: @dipraj_jadhav_edits

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

मैंगो पाइ बनाने में एक्सपर्ट हुईं तारा सुतारिया, अब लोगों से मांग रहीं ऑर्डर

BJP नेता सोनाली फोगाट ने अफसर को जड़ा थप्पड़, बरसाई चप्पल, वीडियो वायरल

क्लाइमेट वॉरियर बने अर्जुन

बता दें कि अर्जुन कपूर ने अपने आप को भूमि पेडनेकर की नेक मुहिम के साथ भी जोड़ा है. पर्यावरण को बचाने के लिए अर्जुन कपूर भी एक क्लाइमेट वॉरियर बन गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सभी से प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करने की अपील की है.

View this post on Instagram

This #WorldEnvironmentDay, my #OneWishForTheEarth is we curb using plastic and help protect planet Earth. Let's all become more conscious of our actions and be #ClimateWarriors! Thanks @bhumipednekar for spreading awareness on climate conservation 😊 🌍

Advertisement

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब इस समय अर्जुन कपूर की फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज होनी है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है.

Advertisement
Advertisement