बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे रिलीज के समय सुर्खियों में थी. हबीब फैजल निर्देशित 2012 में आई इस फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग की तारीफ हुई थी. इश्कजादे को अर्जुन की डेब्यू मूवी भी कही जाती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म से पहले अर्जुन अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके थे. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था.
चौंकिए मत, एक शो के दौरान अर्जुन ने ही अपनी पहली मूवी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि उनकी पहली फिल्म 'वाइट माउंटेन' थी. इसमें वरुण धवन भी उनके साथ नजर आए. यह एक शॉर्ट फिल्म थी जिसका निर्देशन खुद वरुण धवन ने किया था. यह यूट्यूब पर भी मौजूद है.
वैसे बता दें इस फिल्म में भले ही कोई कहानी नहीं है लेकिन ये अर्जुन और वरुण दोनों के लिए अच्छी शुरुआत थी. इस शॉर्ट फिल्म में दोनों स्टार्स ने अच्छा काम किया था. अर्जुन और वरुण बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों कॉलेज के वक्त से ही साथ हैं और आज भी एक-दूसरे के अच्छे सपोर्टर हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन के इश्कजादे के अलावा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को वरुण की डेब्यू फिल्म कही जाती है. लेकिन उन्होंने भी व्हाइट माउंटेन से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. यह शॉर्ट मूवी 2010 में आई थी. इसमें दोनों स्टार्स बहुत यंग नजर आ रहे हैं.
तैमूर को साथ लेकर बाहर निकले सैफ, मिली हिदायत- बच्चों को बाहर लाना मना है
खुल गए मंदिरों के कपाट, दर्शन करने से पहले जरूर पढ़ें TV के राम की अपील
अर्जुन को पिछली बार फिल्म पानीपत में देखा गया था. आशुतोष गोवारिकर निर्देशित पानीपत में एक्टर ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. कृति सेनन के साथ उनकी कास्टिंग की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन कई जगह फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ा. उनकी अपकमिंग फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार और चले चलो शामिल है.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं वरुण धवन की पिछली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी थी. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में कूली नंबर 1 फिल्म है. इसमें वरुण, सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.