रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा यूं तो अच्छे दोस्त हैं लेकिन दोनों ही एक दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं गंवाते. हाल ही में Elle ब्यूटी अवॉर्ड शो में अनुष्का और रणवीर ऐसे ही मस्ती के मूड में नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शो के दौरान स्टेज पर खड़े रणवीर सिंह कामयाबी पर अपने विचार रख रहे थे. इस बीच रणवीर थोड़ी देर को ये भूल गए कि वो अवॉर्ड शो में होस्ट नहीं हैं. उन्होंने माइक थामा और बोले, हर इंसान कामयाबी को अलग-अलग तरह से डिफाइन करता है. आइए जानते हैं टैलेंटेड अनुष्का शर्मा का इस पर क्या कहना है. रणवीर सिंह जैसे ही सवाल का जवाब पाने के लिए अनुष्का के पास पहुंचे उन्हें अनुष्का ने कहा कि रणवीर, तुम होस्ट नहीं हो.
View this post on Instagram
अनुष्का की बात सुनते ही रणवीर को अंदाजा होता है और वो अनुष्का से माफी मांगते हुए वापस पीछे हट जाते हैं. दोनों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Elle ब्यूटी अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे थे. सभी के लुक और स्टाइल देखने लायक थे. शो में अनुष्का सफेद रंग की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं. वहीं अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए फेमस रणवीर सिंह ब्लैक पैंट के साथ फंकी शर्ट और हैट पहने दिखे. इसके साथ उन्होंने कैट आई ग्लासेज कैरी किया था.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी 83 काफी चर्चा में है. 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके लुक ने लोगों का जबरदस्त ध्यान खींचा था.