scorecardresearch
 

अपनी जिंदगी पर बने लाइव शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाएंगे अनुपम खेर, जानें डिटेल्स

अनुपम खेर ने कहा, मैं अपना नाटक अपनी वेबसाइट पर डिजिटल फार्म में डाल रहा हूं. मैं पिछले 15 सालों से अपनी जीवन से जुड़ी अनहोनी घटनाओं को नाटक रूप में कर रहा हूं और अब तक मैं पूरे विश्व में इसके 450 शोज कर चुका हूं.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

डिजिटल प्लेफॉर्म पर एक्टर अनुपम खेर अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. अब दर्शक अनुपम खेर के नाटकों को वेब शो के रूप में देख पाएंगे. अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में अनुपम खेर ने आजतक से खुलकर बात की और हमें अपने आगे के प्लान के बारे में बताया.

अनुपम खेर ने कहा, 'मैं अपना नाटक अपनी वेबसाइट पर डिजिटल फॉर्म में डाल रहा हूं. मैं पिछले 15 सालों से अपनी जीवन से जुड़ी अनहोनी घटनाओं को नाटक रूप में कर रहा हूं और अब तक मैं पूरे विश्व में इसके 450 शोज कर चुका हूं. अभी दो साल पहले मेरे मन में ये विचार आया कि मुझे इस नाटक का रिकॉर्ड भी रखना चाहिए तो मेरी टीम ने 10-12 कैमरे लगाकर इस नाटक को शूट कर लिया था.

Advertisement

जब मैं अभी कुछ समय पहले न्यूयॉर्क से वापस आया तो यहां लॉकडाउन लगा हुआ था, तो उसी दौरान मुझे महूसस हुआ कि मेरा नाटक लोगों को प्रोत्साहित कर सकता है. जो दर्शकों का मनोरंजन तो करेगा ही साथ ही उन्हें एक उम्मीद भी देगा क्योंकि ये प्ले मेरी सफलताओं के बारे में कम और मेरी असफलताओं के बारे में ज्यादा है.'

सफलता के पीछे छुपा है स्ट्रगल

अनुपम खेर ने आगे कहा कि वे बॉलीवुड के सफल सितारों में से एक हैं. ऐसे में लोगों को उनकी सफलता के पीछे का स्ट्रगल देखकर प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा, 'चूंकी लोगों को लगता है कि मैं एक सफल इंसान हूं जो 400-500 फिल्में कर चुका है, ऐसे में जब लोग देखते हैं कि एक सफल इंसान के पीछे भी कई सारी असफलताएं छिपी होती हैं तो उन्हें एक हौसला मिलता है कि अगर ये इंसान इतनी असफलताओं के बाद भी सफल हो सकता है तो हम भी सफल हो सकते हैं. मैं एक चीज साफ कर दूं कि मैं इसे किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं डाल रहा हूं क्योंकि उसकी कुछ बंदिशें होती हैं. इसलिए मैं इसे अपने चैनल पर और अपनी वेबसाइट पर जिसका नाम है theanupamkher.com जिसे मैंने बनवाया है उस पर डालूंगा. 3 तारीख को मेरी वेबसाइट लॉन्च हो गई है और 7 तारीख को ये प्ले दर्शकों के लिए लाइव होगा.'

Advertisement

समय से आगे, सोच से परे, एकता कपूर के शोज ने बदलकर रख दी टीवी की दुनिया

इस कॉमेडियन को देख लोग नहीं रोक पाते थे अपनी हंसी, अनोखा रहा है अंदाज

अनुपम ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘मैं पहला ऐसा कलाकार हूं जिसने लाइफ कोचिंग पर किताब लिखी है, जिसका 9 अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद हुआ है. इसके अलावा मैं पहला ऐसा कलाकार हूं जो अपनी ऑटो बायोग्राफी को नाटक के रूप में स्टेज पर पेश करता है, बजाए उसे लिखने के. मेरे लाइव शोज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है और अब मुझे उम्मीद है कि मेरा ये एक्सपेरिमेंट भी कामयाब होगा.’

Advertisement
Advertisement