scorecardresearch
 

'अंकिता के पापाजी हैं मिलिंद', इस ट्रोलिंग का एक्टर ने दिया जवाब

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर ने पिछले साल अप्रैल में शादी रचाई थी. उम्र में काफी बड़े फासले के चलते मिलिंद और अंकिता को ट्रोल किया जाता है. हाल ही में मिलिद और अंकिता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन और अंकिता सोर्स यूट्यूब
मिलिंद सोमन और अंकिता सोर्स यूट्यूब

90 के दौर में मॉ़डलिंग और एक्टिंग में हाथ आजमाने वाले मिलिंद सोमन अपने लुक्स के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. अलीशा चिनॉय के सॉन्ग मे़ड इन इंडिया से जबरदस्त चर्चा बटोरने वाले मिलिंद पिछले कुछ समय से फिटनेस में अपना जबरदस्त ध्यान लगा रहे हैं. वे भारत के आयरन मैन रह चुके हैं. इसके अलावा वे मैराथन में भी दौड़ते हैं. खास बात ये है कि वे हमेशा अपनी रनिंग नंगे पांव ही करते हैं. मिलिंद ना केवल मैराथन दौड़ते हैं बल्कि अपने आसपास लोगों को ऐसा करने के लिए मोटिवेट भी करते हैं.

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर ने पिछले साल अप्रैल में शादी रचाई थी. उम्र में काफी बड़े फासले के चलते मिलिंद और अंकिता को ट्रोल किया जाता है. हाल ही में मिलिद और अंकिता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है.

Advertisement

एक प्रमोशनल वीडियो में अंकिता और मिलिंद ने अपने आप से जुड़े कमेंट्स पढ़े. एक कमेंट में लिखा था- अंकिता को मिलिंद को पापाजी कहना चाहिए. मिलिंद ने हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहा कि वो कभी-कभी मुझे ऐसा कहती है. अपनी उम्र के फासले पर मिलिंद ने कहा हम दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है. 26 सालों का. ये फासला उतना ही है जितना मेरा और मेरी मां की उम्र के बीच था.

मिलिंद ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, 'समाज ने प्यार को लेकर कुछ बंदिशें लगाई हुई हैं. ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है जिनमें धर्म, नस्ल, देश और जेंडर जैसी चीज़ें शामिल हैं. मुझे लगता है कि समाज में इस तरह का कोई बैरियर नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि लोगों को प्यार करने की और अपना पार्टनर चुनने की आजादी होनी चाहिए और इस मामले में लोगों को समाज की बजाए सिर्फ अपनी फीलिंग्स और अपने दिल की सुननी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement