बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्ममेकर्स में शुमार करण जौहर आज अपना 48वां बर्थ डे मना रहे हैं. इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार सेलेब्स ने उन्हें इस मौके पर विश किया है. सुपरस्टार अनिल कपूर ने भी अपने अनूठे अंदाज में करण जौहर को विश किया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया और अपने से छोटे करण जौहर को बुजुर्ग कह कर उनके साथ हंसी-मजाक भी किया साथ ही साल 2020 को बेहतर बनाने की करण से गुजारिश भी की.
अनिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे भाई, मेरे दोस्त, मेरे बुजुर्ग. तुम्हारी उम्र का लिहाज करते हुए मैं आज तुम्हारी टांग नहीं खींचूंगा. हैप्पी बर्थ डे. अगर कोई इंसान उदासी को खुशी में बदल सकता है तो वो तुम हो. तो उम्मीद करता हूं कि साल 2020 में तुम कुछ जादू करो. अपने लिए और हमारे लिए भी.
Mere bhai, mere dost, mere buzurg...Tumhari umra ka lihaaza karte hue I will refrain from pulling your leg (today)! Happy Birthday @karanjohar!! If anyone can turn sadness into joy, it's you. So here's hoping you can work your magic on 2020, for your sake and ours! 🙏🏼😜 pic.twitter.com/iQRquYnlVc
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 25, 2020
तख्त में साथ काम कर रहे हैं अनिल कपूर और करण जौहर
गौरतलब है कि करण जौहर के बर्थ डे पर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, अनुष्का शर्मा, काजोल और करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने उन्हें विश किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर की पिछली फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म मलंग थी. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू जैसे सितारे नजर आए थे. आदित्य और मोहित सूरी की फिल्म पहले भी हिट साबित हो चुकी है लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था.
इसके अलावा अनिल कपूर और करण जौहर साथ काम भी कर रहे हैं. करण अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अनिल और करण साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे.