इरफान खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मूवी के रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी इसे लेकर भी अटकलें शुरू हो गई हैं.
सुपर सिनेमा के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 3.75 करोड़ से 4.25 करोड़ तक कमाई कर सकती है. इसके अलावा दूसरी एजेंसीज के अनुसार फिल्म 3 से 3.25 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
बता दें कि इरफान की पिछली फिल्म कारवां ने 19.22 करोड़ , ब्लैकमेल ने 4.14 करोड़, करीब करीब सिंगल ने 17.08 करोड़ , हिंदी मीडियम ने 69.59 करोड़, मदारी ने 18.07 करोड़ कमाए थे. देखना दिलचस्प होगा कि इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
कैसे अमिताभ बच्चन ने शूट किया था आनंद में राजेश खन्ना की मौत का सीन?
कसौटी के सेट पर अनुराग का बर्थडे सेलिब्रेशन, 'नोट' खाते दिखे पार्थ
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में चंपक (इरफान खान) की एक मिठाई की दुकान है. चंपक ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है लेकिन अपनी बेटी तारिका बंसल (राधिका मदन) को बड़े सपने देखने से नहीं रोकता. उसकी बेटी सपने देखती है लंदन में पढ़ने के. उसे लंदन के ट्रूफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए. चंपक बेटी के सपने को पूरा करने की ठान लेता है. वो तिकड़म लगा अपनी बेटी को लंदन में एडमिशन दिलवाने की कोशिश करता है. इस काम में उसकी मदद करता है उसका दोस्त घसीटेराम (दीपक डोबरियाल). दोनों लंदन की नागरिकता लेने के लिए नकली पासपोर्ट इस्तेमाल करते हैं. इसी के साथ फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं.
फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं. वो पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि मूवी में उन्हें ज्यादा स्पेस नहीं मिला है.