scorecardresearch
 

अनन्या पांडे ने सुहाना खान को विश किया बर्थडे, शेयर की बचपन की Photos

सुहाना और अनन्या बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके ग्रुप में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी है. बता दें कि अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. वहीं सुहाना खान, शाहरुख और गौरी की बेटी हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान और अनन्या पांडे
सुहाना खान और अनन्या पांडे

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 20 साल की हो गईं. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें बर्थडे विश किया. इसके साथ ही सुहाना को उनकी स्कूल फ्रेंड्स ने भी बर्थडे विश किया. खासकर अनन्या पांडे, जो कि सुहाना की बेस्ट फ्रेंड हैं.

अनन्या ने किया विश

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सुहाना को बर्थडे विश दी. उन्होंने लिखा, 'मैं दो चीजें बहुत मिस कर रही हूं. एक बाहर जाना और दूसरा सुहाना को. हैपी 20th बर्थडे सुई. पर तुम हमेशा मेरी बेबी रहोगी.' इसके साथ ही अनन्या पांडे ने एक फोटो भी शेयर की है जो कि बीच की है, जिसमें उनके साथ सुहाना नजर आ रही हैं. इसके अलावा अनन्या ने सुहाना के साथ बचपन की फोटोज भी शेयर की हैं.

हमेशा आती हैं साथ नजर

Advertisement

सुहाना और अनन्या बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके ग्रुप में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी है. बता दें कि अनन्या पांडे, चंकी पांडे की बेटी हैं. वहीं सुहाना खान, शाहरुख और गौरी की बेटी हैं. छुट्टी बिताने की बात हो या फिर कहीं जाने की, ये फ्रेंड्स हमेशा साथ नजर आते हैं.

View this post on Instagram

the two things I miss the most - the great outdoors and SUHANA!!! 🥺🥺🥺 happy 20th bday Sue 😨🥳 but u will be my little baby forever ❤️

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

e-साहित्य आजतक: मुंबई में बढ़ते कोरोना केस से परेशान अनूप जलोटा, होम मिनिस्टर से की बात

लॉकडाउन में मलाइका ने बेटे अरहान और डॉगी कैस्पर संग शेयर की क्यूट फोटो

कोरोना के चलते लॉकडाउन में ये तीनों सहेलियां ऑनलाइन बेली डांस क्लासेज ले रही हैं. तीनों एक ही टीचर से बेली डांसिंग सीख रही हैं.

क्या एक्टिंग में आएंगी सुहाना

सुहाना एक्टिंग में आएंगी या नहीं इस बारे में अभी तक तो कुछ क्लियर नहीं है. लेकिन उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आती रहती है. वे अक्सर फैमिली हॉलीडे और अपने छोटे भाई अबराम के साथ की फोटोज डालती रहती हैं.

Advertisement

साथ ही सालों पहले जब उन्होंने अपने स्कूल के एक नाटक में हिस्सा लिया था तो उस वक्त भी लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आई थी. सुहाना फिलहाल विदेश में पढ़ाई करती हैं.

Advertisement
Advertisement