scorecardresearch
 

‘कुछ नहीं करने’ का मजा ले रहे हैं अमिताभ

बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों सिंगापुर में अपनी व्यस्त दिनचर्या के इतर ‘कुछ नहीं करने’ का भरपूर मजा ले रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा ‘‘कुछ भी न करने का भी अपना एक मजा है.’’

Advertisement
X

बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों सिंगापुर में अपनी व्यस्त दिनचर्या के इतर ‘कुछ नहीं करने’ का भरपूर मजा ले रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा ‘‘कुछ भी न करने का भी अपना एक मजा है.’’

उन्होंने लिखा ‘‘यहां कुछ भी नहीं करना है. सुबह जल्दी उठने की कोई बंदिश नहीं, कोई काम करने को नहीं, किसी चीज के लिए तैयारी नहीं करनी है.’’ अमिताभ ने लिखा ‘‘इस बात का कोई दबाव नहीं है कि क्या पहनना है और कैसे तैयार होकर कहीं जाना है.’’

उन्होंने लिखा ‘‘खालीपन का अपने आप में मजा है. अस्पताल में समय बिताने के बाद मेरे पास अपने लिए बहुत समय रहता है. पांव अपने आप यहां-वहां पड़ने लगते हैं और दिमाग भी निरुद्देश्य रहता है. मैं बस हवाओं का मजा ले रहा हूं.’’ अमिताभ ने लिखा ‘‘इस तरह के कुछ दिन मेरे लिए बहुत आकषर्क हैं. ये सिर्फ मेरे लिए हैं और मैं इस खालीपन का भरपूर मजा ले रहा हूं.’’

Advertisement
Advertisement