scorecardresearch
 

22 भाषाओं में भारत के लोग दे रहे एक संदेश, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो

एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश के अलग-अलग 22 भाषा बोलने वाले लोग एक ही संदेश देते नजर आ रहे हैं. देखें क्या है वो महत्वपूर्ण मैसेज.

Advertisement
X
(फोटो सोर्स: Amitabh Bachchan twitter)
(फोटो सोर्स: Amitabh Bachchan twitter)

कोरोना वायरस के ख‍िलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है. भले ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग यानी एक दूसरे से शारीरिक दूरी बना रहे हैं, लेकिन लोगों के मन में दूरी नहीं आई है. ऐसा लोगों के बीच एकता के कारण ही संभव हुआ है चाहे वो किसी भी राज्य के हों. एक्टर अमिताभ बच्चन ने इसी का प्रमाण देते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश के अलग-अलग 22 भाषा बोलने वाले लोग एक ही संदेश देते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो का मैसेज है- कोरोना के कारण लोग दूर हुए हैं लेकिन भारतीयता की भावना के कारण एकजुट हैं, जो कि साहस का प्रतिनिध‍ित्व करता है. इस साहस के कारण ही आस्था है जो लोगों के अंदर करुणा या कहें सहानुभूति में दिखाई देता है. अमिताभ ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- 'भारत की 22 भाषाएं साहस, आस्था और सहानुभूति का महत्वपूर्ण संदेश दे रहे हैं.'

Advertisement

वीडियो में असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथ‍िली, मलयालम, मण‍िपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़‍िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा में लोग इन्हीं तीन गुणों की बात कर रहे हैं.

बता दें कोरोना वायरस से अब तक भारत में 2500 से अध‍िक लोगों की मौत हो चुकी है और 85 हजार से अध‍िक लोग इससे संक्रमित हैं. सरकार और जनता मिलकर इससे निपटने की हर संभव कोश‍िश कर रही है. कोरोना के मद्देनजर देश में लगे लॉकडाउन पर भी फैसला लिया जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा का दिखा मस्ती भरा अंदाज, डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान को लॉकडाउन में मिली ये 5 बड़ी सीख, पोस्ट शेयर कर बोले...

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ की फिल्म

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की तो एक्टर की फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का लोगों को काफी इंतजार था लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसके रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. अब हाल ही में इसे अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
Advertisement