scorecardresearch
 

पुराने दिनों को मिस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, कहा- 'वो भी क्या दिन थे'

अमिताभ अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. उनकी पुरानी फोटोज हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. ताजा पोस्ट की बात करें तो उन्होंने फिल्म सत्ते पे सत्ता की एक शानदार तस्वीर साझा की है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड की कुछ फिल्में सदाबहार हैं और इनमें अगर हम अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता का नाम लें तो गलत नहीं होगा. इस क्लासिक फिल्म की जितनी तारीफ की जाए कम है. अब अमिताभ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में सत्ते पे सत्ता फिल्म से अपनी फोटो साझा की है. फोटो शेयर कर उन्होंने पुराने दिनों को याद किया है.

अमिताभ ने अपनी जवानी की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'वो भी क्या दिन थे...सत्ते पे सत्ता फिल्म सॉन्ग दिलबर मेरे...हेमा जी के साथ...गुलमर्ग कश्मीर...वो सच में क्या दिन थे.' अमिताभ की इस फोटो पर यूजर्स ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- लाजवाब. वहीं रंगबाज एक्ट्रेस आहना कुमरा ने लिखा- 'इतने हैंडसम...और मेरी फेवरेट फिल्म'. एक और यूजर ने लिखा- 'बहुत हैंडसम इंसान'. इसमें कोई शक नहीं कि अमिताभ अपने जवानी के दिनों में कई लड़कियों के दिलों पर राज करते थे.

Advertisement

View this post on Instagram

... those were the days .. film ‘Satte pe Satta’ song ‘dilbar mere .. ‘ with HEMA ji .. Gulmarg, KASHMIR .. those truly were the days ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इससे पहले अमिताभ ने शोले फिल्म के प्रीमियर की फोटो साझा की थी. इस फोटो में अमिताभ के माता, पिता और पत्नी जया मौजूद हैं. अमिताभ ने फोटो के अलावा एक और खास बात का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने विनोद खन्ना संग बिताए पलों को याद किया. अमिताभ अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. उनकी पुरानी फोटोज हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं उनकी कविताएं और शायरी भी लोग बहुत पसंद करते हैं. ट्व‍िटर पर अमिताभ बहुत सक्रिय रहते हैं.

View this post on Instagram

At the Premiere of SHOLAY .. 15th August 1975, at the Minerva .. Ma, Babuji, Jaya and a bow tied moi .. how pretty Jaya looks .. This was the 35 mm print at the Premiere .. the 70mm Stereo sound print , first time in India was stuck in Customs.. but after the Premiere got over by midnight, we got news that the 70mm print was out of Customs .. we told Ramesh ji to get it to the Minerva .. it came .. the first Indian film on 70mm Stereo .. and I sat on the floor of the Balcony with Vinod Khanna and finished seeing this amazing result till 3 in the morning 🎥

Advertisement

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

रामायण का हिस्सा थीं आयुष्मान खुराना की सास? पत्नी ताहिरा कश्यप ने बताया सच

17 महीने की हुई नेहा-अंगद की बेटी, एक्टर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे और गुलाबो सिताबो है. सभी फिल्मों के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं. यहां तक कि इनकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, पर कोरोना वायरस की वजह से इन फिल्मों के डेट्स पर असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement