एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. फैंस के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रुबरू होते रहते हैं. उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक आते हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.
जब स्पीचलैस रह गए थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने विटेंज कार के साथ अपनी फोटो शेयर की है. अब वो गाड़ी तो लाजवाब है ही, उसके अलावा अमिताभ बच्चन का कैप्शन भी काफी डीप है. उनका इस गाड़ी के साथ भी एक अलग ही अनुभव है. उसी अनुभव को फैंस के साथ शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं, 'जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब आप कुछ भी बोल नहीं पाते. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कहना काफी कुछ चाहता हूं लेकिन कुछ नहीं बोल पा रहा हूं'.
T 3464 - There are times when you are speechless .. I am now .. been trying to express, but nothing comes out ..
.. a story of times gone by .. a gesture beyond time .. pic.twitter.com/Vm37n9ZCnR
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2020
बोल्ड अवतार से तहलका मचाने वाली शर्लिन चोपड़ा का नया रैप सॉन्ग वायरल
क्या स्वयंवर शो कर पछता रही हैं शहनाज गिल? नेशनल TV पर कुबूला सिद्धार्थ के लिए प्यार
अभिषेक संग फोटो वायरल
वैसे अमिताभ बच्चन अपने परिवार के भी काफी करीब हैं. उन्होनें हाल ही में बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. फोटो में अमिताभ और अभिषेक ने लाल रंग की आउटफिट पहन रखी थी. अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा था-बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ , छोटे मियाँ सुभान अल्लाह. अमिताभ संग अभिषेक की इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया था. फोटो वायरल हो गई थी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ फिल्म चेहरे, झुंड, गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे. गुलाबो सिताबो में वो आयुष्मान खुराना संग दिखेंगे. अमिताभ बच्चन इस समय ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.