बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में शामिल हैं. लॉकडाउन के इस बुरे वक्त में अमिताभ प्रशंसकों से दिल खोल कर बातचीत कर रहे हैं और अपने विचार शेयर कर रहे हैं. वे इस कठिन घड़ी में अपने प्रशंसकों की हिम्मत तो बांध रहे हैं और साथ ही फनी जोक्स शेयर कर लोगों को एंटरटेन भी कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन पर एक फनी जोक शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी एक फनी कार्टून तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनका फनी एक्सप्रेशन नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों ... जब फ़ोन आए , तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ' साहेब घर में नहीं है ' !!!" अमिताभ बच्चन ने एक बेहद फनी बात कही है. उनके प्रशंसक भी बिग-बी के इस जोक को पढ़ कर हंसे बिना नहीं रह पा रहे हैं.
T 3405 - .... अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों ... जब फ़ोन आए , तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ' साहेब घर में नहीं है ' !!!😜 pic.twitter.com/NisaBoIO6p
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2020
लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलकित-कृति, शेयर की फोटो
पुराने दिनों को मिस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, कहा- 'वो भी क्या दिन थे'
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस लॉकडाउन के बीच ही एक बड़ी कामियाबी दर्ज की. ब्लॉग लिखते हुए उन्हें 12 साल पूरे हो गए. चाहें खुशी की घड़ी रही हो या फिर संकट की, अमिताभ बच्चन ने हर रोज ब्लॉग लिखते हुए वे अपने प्रशंसकों से दिल की बात शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें अपने परिवार का ही एक अंश मानते हैं. अमिताभ अपने प्रशंसकों को एक्सटेंडेड फैमिली कह कर बुलाते हैं.
जरूरतमंदों की मदद कर रहे अमिताभ बच्चन
कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अमिताभ बच्चन देशभर के लोगों के साथ हैं और अपनी तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इसी के साथ बिग बी लोगों को कोरोना वायरस के इस बुरे दौर में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए आगाह भी कर रहे हैं.