एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है. क्या नेता क्या सितारे, हर कोई अमिताभ और अभिषेक के लिए चिंतित हैं. इस समय सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं और बॉलीवुड एक्टर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं
फिल्मी सितारे मांग रहे दुआ
बॉलीवुड गलियारे में बात करें तो सोनम कपूर से लेकर रितेश देशमुख तक, हर कोई ट्वीट कर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और दोनों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है. रितेश ट्वीट कर लिखते हैं- मेरे भाई जल्दी ठीक हो जा, पूरे परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहा हूं. ईशा देओल लिखती हैं- दोस्त जल्दी ठीक हो जाओ. तुम्हारे लिए और अमित जी के लिए बहुत सारा प्यार. घर स्वस्थ होकर लौटो. सिंगर मीका सिंह ने भी वाहेगुरू से दोनों के स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. वहीं दिग्गज सिंगर पंडित जसराज ने भी इस खबर पर ट्वीट किया है. वो लिखते हैं- संगीत मार्तण्ड पण्डित जसराज जी ने अमेरिका से महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सहित कोरोना पीड़ित 8 लाख से ज़्यादा भारतीय और दुनिया के करोड़ों पीड़ितों के लिए शुभकामनाएं की हैं..सर्वे भवन्तु सुखिन:सर्वे संतु निरामया
Get well soon my brother - @juniorbachchan - praying for the family’s well being and good health- love you man
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 11, 2020
फिल्मी सितारों के अलावा टीवी के सेलेब्स भी अमिताभ और अभिषेक के लिए प्राथर्ना कर रहे हैं. रोनित रॉय ने उम्मीद जताई है कि अमिताभ जल्द घर वापस आएंगे. वो लिखते हैं- आपके लिए दुआ मांग रहा हूं. जल्द स्वस्थ हो जाइए. आप जल्द वापस आ जाएंगे. विकास गुप्ता ने भी अमिताभ और अभिषेक की हिम्मत बढ़ाई है.Take care Amit ji.
Praying for your good health and quick recovery. 🙏🏼 https://t.co/KRwPQ9RQZT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020
We all are praying for your recovery sir 🙏 https://t.co/mSS1egGY25
— Vikas Guppta (@lostboy54) July 11, 2020
Praying for you. Here’s wishing you @SrBachchan a speedy recovery. You will be back soon Sir. Love you
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) July 11, 2020
नेता भी कर रहे प्रार्थनाPrayers prayers prayers
🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿 https://t.co/h1tnSQu1LW
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) July 11, 2020
जब से अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई है, देश के बड़े-बड़े राजनेता भी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ट्वीट करते हैं- आपके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस खबर से दुखी हैं. वो लिखती हैं- बहुत दुख हो रहा है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं. उनको इससे लड़ने की शक्ति मिले और वे जल्द ठीक हो जाएं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी रिएक्ट किया है. ट्वीट में लिखा है-महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
Wishing you a speedy recovery #AmitabhBachchan Ji https://t.co/9LTqC7LEcn
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 11, 2020
महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
Extremely saddened to hear the news of Shri #AmitabhBachchan Ji testing COVID Positive.
Praying for his strength & speedy recovery. @SrBachchan please get well soon!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 11, 2020
वैसे सावधानी बरतते हुए अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सैनिटाइज किया गया है. अब क्योंकि दोनों अमिताभ और अभिषेक ने बीएमसी का काफी सहयोग किया है, ऐसे में बीएमसी की तरफ से भी एक ट्वीट सामने आया है. बीएमसी ने ट्वीट में लिखा है- अभिषेक आपका शुक्रिया कि आपने ना सिर्फ बीएसमी का सहयोग किया बल्कि लोगों को भी शांत रहने की अपील की. हम आपके और अमित जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
Thank you @juniorbachchan for not just duly complying to the guidelines but also for urging all citizens to stay calm and safe. We wish you and @SrBachchan good health and speedy recovery. https://t.co/eHOeBYOR4C
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 12, 2020
अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद करना पड़ा ब्रीद का डबिंग स्टूडियो
कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल ने बताया- आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी
सोशल मीडिया पर फैन्स भी एक्टर के जल्द ठीक होने की बात कर रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार रात को अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उन्हें भी अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.