scorecardresearch
 

श्री गणेश फेम एक्टर जगेश मुकाती का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

अंबिका ने पोस्ट कर लिखा कि दयालु, सपोर्टिव और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर. बहुत जल्दी चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. जगेश आप हमेशा यादों में रहोगे'.. इसी के साथ अंबिका ने जगेश के साथ एक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
X
जगेश मुकाती
जगेश मुकाती

टीवी एक्टर जगेश मुकाती का निधन हो गया है. उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री शोक में है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (कोमल हाथी) ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जगेश की फोटो शेयर की है और एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

अंबिका ने पोस्ट कर लिखा- दयालु, सपोर्टिव और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर. बहुत जल्दी चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. जगेश आप हमेशा यादों में रहोगे'.. इसी के साथ अंबिका ने जगेश के साथ एक फोटो भी शेयर की है. 🙏 🕉शांती. मालूम हो कि जगेश और अंबिका ने साथ में काम भी किया है.

इन टीवी शोज में जगेश ने किया काम

जगेश ने टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिंग की थी. वो गुजराती थिएटर में भी काफी फेमस थे. जगेश को अमिता का अमित, श्री गणेश जैसे शोज से पहचान मिली थी. जगेश की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.

View this post on Instagram

Kind, supportive and terrific sense of humour... gone too soon... May your soul attain sadgati🙏 🕉शांती Jagesh you'll be missed dear friend😔🙏

Advertisement

A post shared by Ambika (@hasmukhi) on

OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करना फायदा या नुकसान? होंगे ये बड़े बदलाव

मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव मिला शख्स, BMC ने की बिल्डिंग सील

मालूम हो कि इंडस्ट्री के लिए बीता कुछ वक्त काफी मुश्किल रहा है. कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, प्रेक्षा मेहता, बासु चटर्जी, गीतकार योगेश जैसे कई सितारों का निधन हो गया.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान ने सोमवार रात मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी थी. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement