scorecardresearch
 

मुंबई के डांस क्रू ने अमेरिका गॉट टैलेंट में बेहतरीन डांस, वीडियो हुआ वायरल

वी अनबीटेबल की पर्फोर्मेंस दक्षिण भारतीयों के लिए और भी खास थी क्योंकि इन्होंने रजनीकांत के तमिल गाने Marana Mass पर परफॉर्म किया है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है.

Advertisement
X
वी अनबीटेबल
वी अनबीटेबल

विदेशी मंचों पर कई भारतीय कलाकारों के परफॉर्मेंस लोकप्रिय हुई है. एक ऐसा ही विदेश मंच है- अमेरिका गॉट टैलेंट. अमेरिका गॉट टैलेंट के मंच पर मुंबई बेस्ड एक डांस क्रू पहुंचा था. इस डांस क्रू की परफॉर्मेंस देखकर न सिर्फ दर्शक बल्कि जज भी फैन हो गए हैं.

मुंबई के इस डांस क्रू का नाम है- वी अनबीटेबल. क्रू के इस शानदार डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. वी अनबीटेबल की परफॉर्मेंस दक्षिण भारतीयों के लिए और भी खास थी क्योंकि इन्होंने रजनीकांत के तमिल गाने Marana Mass पर परफॉर्म किया है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. अनिरुद्ध ने सुपरहिट गाना Why This Kolaveri Di लिखा था. इसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली थी.

Bigg Boss 13: लाइव ऑडियंस के बीच अपनी जर्नी देख इमोशनल हुईं आरती सिंह, Bigg Boss को कहा थैंक्यू

Advertisement

Indian Idol 11: नेहा की शादी से पहले खास मेहमान बनकर शो में पहुंचीं हिमेश की पत्नी सोनिया

वी अबीटेबल क्रू की शानदारी परफॉर्मेंस लोगों को पंसद आई और उन्हें जज की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. अनिरुद्ध ने इस ग्रुप की परफॉर्मेंस देखी और इसे देखकर काफी उत्साहित भी हैं. अनिरुद्ध ने इसकी ये परफॉर्मेंस भी शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'OMG! इन लोगों का Thalaivars Marana Mass के लिए अमेरिका गॉट टैलेंट में अविश्वसनीय प्रदर्शन. देखिए कैसे.'

अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है. अमेरिका गॉट टैलेंट के एक जज Howie Mandel ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये बहुत बेस्ट एक्ट से बहुत दूर है, जिसे किसी भी टैलेंट शो में स्टेज से नहीं किया गया है. वी अनबीटेबल में बहुत प्रतिभा है और निष्ठा है जो किसी भी ग्रुप के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेंगे.'

अब सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी इच्चा भी जाहिर कर रहे हैं. अभी ये तो आगे ही पता चल पाएगा कि जज और जनता के प्यार के बीच क्या वी अनबीटेबल जीत पाएगी या नहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement