विदेशी मंचों पर कई भारतीय कलाकारों के परफॉर्मेंस लोकप्रिय हुई है. एक ऐसा ही विदेश मंच है- अमेरिका गॉट टैलेंट. अमेरिका गॉट टैलेंट के मंच पर मुंबई बेस्ड एक डांस क्रू पहुंचा था. इस डांस क्रू की परफॉर्मेंस देखकर न सिर्फ दर्शक बल्कि जज भी फैन हो गए हैं.
मुंबई के इस डांस क्रू का नाम है- वी अनबीटेबल. क्रू के इस शानदार डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. वी अनबीटेबल की परफॉर्मेंस दक्षिण भारतीयों के लिए और भी खास थी क्योंकि इन्होंने रजनीकांत के तमिल गाने Marana Mass पर परफॉर्म किया है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. अनिरुद्ध ने सुपरहिट गाना Why This Kolaveri Di लिखा था. इसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली थी.
Bigg Boss 13: लाइव ऑडियंस के बीच अपनी जर्नी देख इमोशनल हुईं आरती सिंह, Bigg Boss को कहा थैंक्यू
Indian Idol 11: नेहा की शादी से पहले खास मेहमान बनकर शो में पहुंचीं हिमेश की पत्नी सोनिया
वी अबीटेबल क्रू की शानदारी परफॉर्मेंस लोगों को पंसद आई और उन्हें जज की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. अनिरुद्ध ने इस ग्रुप की परफॉर्मेंस देखी और इसे देखकर काफी उत्साहित भी हैं. अनिरुद्ध ने इसकी ये परफॉर्मेंस भी शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'OMG! इन लोगों का Thalaivars Marana Mass के लिए अमेरिका गॉट टैलेंट में अविश्वसनीय प्रदर्शन. देखिए कैसे.'
OMG! Unbelievable and mindblowing performance by these guys for Thalaivars Marana Mass at America’s got talent! @AGT Congratulations.. just WOW! https://t.co/b1aetI6kEu
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) February 12, 2020
अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है. अमेरिका गॉट टैलेंट के एक जज Howie Mandel ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये बहुत बेस्ट एक्ट से बहुत दूर है, जिसे किसी भी टैलेंट शो में स्टेज से नहीं किया गया है. वी अनबीटेबल में बहुत प्रतिभा है और निष्ठा है जो किसी भी ग्रुप के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेंगे.'
This is BY FAR the BEST act that has ever graced any of the stages on any talent show. @v_unbeatable brings more passion and dedication than ANY group I’ve ever seen. I hope they WIN! #AGTChampions pic.twitter.com/IwUmX1ZLlK
— Howie Mandel (@howiemandel) February 11, 2020
अब सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी इच्चा भी जाहिर कर रहे हैं. अभी ये तो आगे ही पता चल पाएगा कि जज और जनता के प्यार के बीच क्या वी अनबीटेबल जीत पाएगी या नहीं.