विदेशों में भारतीय फिल्म 'सिंह इज किंग', 'दोस्ताना' तथा 'रब ने बना दी जोड़ी' के जबर्दस्त धूम मचाने के बाद अब एक और फिल्म 'चांदनी चौक टू चाईना' आगामी 16 जनवरी को उत्तरी अमेरिका के 50 से अधिक शहरों में रिलीज होने जा रही है. किसी भी बॉलीवुड फिल्म की अमेरिका और कनाडा में यह सबसे बड़ी प्रारंभिक रिलीज होगी.
अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्स रमेश शिप्पी, मुकेश तलरेजा और रोहन शिप्पी ने बनाई है और वार्नर ब्रदर्स इसके सह निर्माता हैं, जो उत्तरी अमेरिका में इसके प्रमुख वितरक हैं. वार्नर ब्रदर्स का यह दअरसल पहला बॉलीवुड सह प्रोडक्शन है. निखिल आडवाणी निर्देशित यह फिल्म चांदनी चौक के एक साधारण रसोईया के कुंग फू फाइटर बनने की कहानी है.
इसमें चांदनी चौक की गलियों से चीन की विशाल दीवार तक की दिलचस्प यात्रा है. मिथुन चक्रवर्ती, रवनी शोरे और मार्शल आर्टिस्ट गार्डन लियू फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं. मायानगरी में कई कारणों से इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि यह पहली फिल्म है जिसकी अधिकांश शूटिंग चीन में हुई थी तथा निर्माता को चीन की विशाल दीवार पर शूटिंग के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी थी.