scorecardresearch
 

जब 8 साल की आलिया भट्ट ने बताया था अपना फ्यूचर, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर आलिया की पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आलिया भट्ट सिर्फ 8 साल की हैं. ये शो जीना इसी का नाम है का वीडियो है. वीडियो में वो कह रही हैं कि उन्हें एक एक्ट्रेस बनना है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग है- कहते है अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. अब कहने को तो ये एक फिल्मी डायलॉग है, लेकिन ऐसी ही कुछ जिंदगी है आलिया भट्ट की जो आज बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस मानी जाती हैं.

8 साल की आलिया का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आलिया की पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आलिया भट्ट सिर्फ 8 साल की हैं. ये शो जीना इसी का नाम है का वीडियो है. वीडियो में एंकर सुरेश ओबेरॉय 8 साल की आलिया से पूछते हैं कि वो क्या बनना चाहती हैं, इस सवाल पर आलिया तुरंत कह देती हैं- मैं एक्ट्रेस बनूंगी. उस वीडियो में आलिया का विश्वास देखते ही बन रहा है. जिस उम्र में बच्चों को ये नहीं पता होता कि क्या सही है और क्या गलत है, तब आलिया के मन में साफ था कि उन्हें एक बड़ी एक्ट्रेस बनना है.

Advertisement

View this post on Instagram

Bhatt Family Interview. . . .VC:- @aliaabhattdreamer . . @aliaabhatt @grish1234 @puneetbsaini @stylebyami @shnoy09 @priyanka.s.borkar @shaheenb @sonirazdan @yiannitsapatori @poojab1972 @maheshfilm @meghnagoyal1 @devika.advani @akansharanjankapoor @kripamehta93 @tanya.sg @adityaseal @tinala13 @neetu54 @karanjohar @riddhimakapoorsahniofficial @suniltalekar1977 Follow me :- @aliaabhattpics ❤️ . . . . Use :- #aliaabhattpics . #aliabhatt #alia #aliabhattfans #aliabhatthottest #aliabhattfc #salmankhan #shahrukhkhan #ranbirkapoor #ranveersingh #shraddhakapoor #sunnyleone #dishapatani #saraalikhan #katrinakaif #kareenakapoor #latestfashion #bollywood #hollywoodunlocked #deepikapadukone #takht #varundhawan #sanjaydutt #sanjubaba #sonakshisinha #sonamkapoor #instagram #sadak2 #kritisanon

A post shared by Alia 🌸 FAN PAGE (@aliaabhattpics) on

गुरमीत चौधरी फिर बनेंगे राम? एक्टर ने जाहिर की ऐसी इच्छा

जावेद अख्तर बोले- इस बार तो खुद से ही लाउडस्पीकर पर बंद कर दें अजान

आलिया की वजह से शराब छोड़ी- महेश भट्ट

वैसे वीडियो में आलिया की बहन शाहीन भट्ट् भी दिखाई दे रही हैं. शाहीन ने तो उस उम्र में भी एक्ट्रेस या डायरेक्टर बनने से मना कर दिया था. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइंन नहीं करेंगी. वो एक राइटर बनना चाहती थीं. अब आज की बात करें तो शाहीन एक राइटर भी हैं और उन्होंने किताब भी लिखी है.

शो में महेश भट्ट भी अपनी जिंदगी का वो किस्सा बता रहे हैं जिसके चलते उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया. उनके मुताबिक उन्होंने आलिया की वजह से शराब पीना छोड़ा था. वो याद करते हैं- जब मैं पहले बहुत शराब पीता था, तब मैंने एक बार आलिया को अपनी गोद में लिया था, लेकिन उसने बदबू के चलते मुंह फेर लिया. ये रिजेक्शन मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने शराब पीना छोड़ दिया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं. साथ ही वे संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement