scorecardresearch
 

बेटियों के सपोर्ट में आईं सोनी राजदान, लिखा- एंटीसोशल है सोशल मीडिया

सोनी राजदान ने शाहीन भट्ट की पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया है और लिखा है कि सोशल मीडिया एंटीसोशल हो गया है.

Advertisement
X
सोनी राजदान
सोनी राजदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया भट्ट का बचाव करते हुए उनका पक्ष रखा है. राइटर शाहीन भट्ट ने हाल ही में फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन इंस्टाग्राम को इसके हैरेसमेंट को नहीं रोक पाने की वजह के चलते क्विट कर दिया था. सोनी राजदान ने शाहीन भट्ट की पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया है और लिखा है कि सोशल मीडिया एंटीसोशल हो गया है.

अपने कैप्शन में सोनी राजदान ने लिखा, "इंस्टाग्राम मैं उम्मीद करती हूं कि आप इसे पढ़ रहे हैं और इन बातों पर कुछ ध्यान देंगे. क्योंकि ये आपको दिक्कत की जड़ तक ले जाएगा. बहुत आसान है ना गाली बकने वालों को जाने देना. खुद को बचाए रखना. उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना. ये बुनियादी रूप से और आधारभूत तरीके से गलत है."

Advertisement

View this post on Instagram

@instagram I do hope you’re reading this and taking some note of it. Because it really gets to the root of the issue. So easy na to let the abusers off the hook. To let yourself off the hook. To let the onus fall on the abused to take action to protect themselves. It’s basically and fundamentally ALL WRONG. And it’s high time it was stopped at the source itself. And the stinking abusers get their just desserts. Social media has for too long now become the most antisocial media mainly because those running the platforms are not doing enough to prevent abuse. #enoughisenough #stoponlineabuse #stoptheharrassment #stopabuseagainstwomen

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

उन्होंने लिखा, "जब बात बहुत बढ़ जाती है तो इसके सोर्स को ही रोक दिया जाता है. और घटिया गालियां बकने वालों को उनका मजा मिल जाता है. इतने लंबे वक्त में सोशल मीडिया सबसे अनसोशल चीज बन चुका है क्योंकि इसे चलाने वाले गालियों को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं."

असुर के बाद अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, ऐसा है किरदार

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

शाहीन ने लिखी थी ये बात

Advertisement

बता दें कि सोमवार को शाहीन भट्ट ने खुद को और उनकी बहन आलिया भट्ट को दी गई गालियों के स्क्रीन ग्रैब के साथ कुछ आंकड़े शेयर किए थे जो बताते हैं कि इंस्टाग्राम का गालियों को ट्रैक करने का बर्ताव विक्टिम ब्लेमिंग से काफी मिलता जुलता है. शाहीन ने लिखा था कि लोगों के सोशल मीडिया पर उन्हें गाली देने की बात कहे जाने पर इंस्टाग्राम उनसे सोशल मीडिया को यूज करने का उनका तरीका बदलने को कह रहा है.

Advertisement
Advertisement