कोरोना वायरस महामारी के बीच कई सितारे ऐसे हैं जो अपने आस-पास रह रहे लोगों का भी ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने मुंबई के हेल्थ वर्कर्स को केयर पैकेजेस दिए थे. अब आलिया अपनी हाउस हेल्प के बर्थडे को लेकर चर्चा में चल रही हैं. इस वीडियो को आलिया की हाउस हेल्प राशिदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया और शाहीन भट्ट राशिदा का बर्थ डे मनाते नजर आए.
हालांकि जब राशिदा ने आलिया को केक खिलाना चाहा तो आलिया ने ये कहकर मना कर दिया कि उनकी डाइट शुरु हो चुकी है. इसके अलावा एक और वीडियो में आलिया की मां राशिदा का बर्थडे सेलेब्रेट करते हुए देखी जा सकती हैं. फैंस के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि आलिया लॉकडाउन के चलते अपने घर में सोशल डिस्टेसिंग फॉलो कर रही हैं और उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते इंडस्ट्री के हालात खराब हुए हैं. आलिया भट्ट सुपरनैचुरल फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.View this post on Instagram
कई फिल्मों में काम कर रही हैं आलिया
वे अपने पिता महेश भट्ट के डायरेक्शन में भी पहली बार काम करने जा रही हैं. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल होगी. इस फिल्म में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास करण जौहर का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त भी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट,अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. आलिया इसके अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर भी चर्चा में हैं.