कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के बीच CAA प्रोटेस्ट में शामिल हुईं जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर को जेल में रखा गया है. सफुरा जर्गर प्रेग्नेंट हैं और इसकी वजह से लोग उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफुरा जर्गर को बेहतर हालत में रखने की मांग की है.
अली फजल ने ट्वीट किया कि सफुरा जर्गर के अन्दर पल रही जिंदगी का ख्याल करें. उन्होंने लिखा, 'सर नरेन्द्र मोदी जेल में एक प्रेग्नेंट महिला है, जिसका नाम नाम सफुरा जर्गर है. उसके अन्दर एक जिंदगी पल रही है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उसे बेहतर तरीके से रखने के बारे में सोचें. शायद आइसोलेशन में रख दें. इस देश की मांएं आपके निर्णय को लेकर सुरक्षित महसूस करेंगी.'
Sir, @narendramodi there is a pregnant woman lying in jail {name- Safoora Zargar}.She carries life inside her. I urge you to reconsider her living conditions during this crises. Maybe placed in isolation?The mothers of the country will feel safe with your decision #JaiHind
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) June 5, 2020
बता दें कि सफुरा जर्गर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ भीड़ को जुटाने और हिंसा कराने का आरोप है. सफुरा जर्गर पर आरोप है कि उसने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाओं को जुटाया था. दिल्ली पुलिस ने जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए (UAPA) के तहत कार्रवाई की है. सफुरा जर्गर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लगभग 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था.
बेरोजगारी के चलते एक्टर ने मांगी थी आर्थिक मदद, फैंस की मेहरबानी देख हुए इमोशनल राजेश
यूजर ने ऐश्वर्या सखूजा से की बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत
अली फजल के प्रोजेक्ट्स
अल फजल की बात करें तो उन्हें पिछली बार संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म हाउस अरेस्ट भी की थी, जो लॉकडाउन की सिचुएशन से मिलती जुलती है. अली फजल के पास इस समय Death on the Nile नाम की हॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में वे वंडर वुमन गेल गडोट के साथ नजर आएंगे.