कॉमिक अंदाज में 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज करने के बाद इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च हो गया है. इस फिल्म का पहला गाना, 'आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गईं, आज से मेरा घर तेरा हो गया' रिलीज किया गया है.' इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी अावाज दी है. गाने में अक्षय और राधिका की खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
म्यूजिक लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार , ट्विंकल खन्ना, राधिका आप्टे नजर आए. सोनम कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से सोनम नहीं पहुंच सकी.
Team #PadMan interacting with the media. @akshaykumar @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj @ZeeMusicCompany @ItsAmitTrivedi @raiisonai #RBalki @KausarMunir pic.twitter.com/Skb3J59p1L
— Pad Man (@PadManTheFilm) December 20, 2017
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर आज से तेरी गाने का पोस्टर जारी किया था. इसके साथ खूबसूरत कैप्शन देकर शादी की परिभाषा दी गई थी. Marriage is finding innovative ways and not just words to say I love you!
ट्रेलर की हुई खूब चर्चा
Marriage is finding innovative ways and not just words to say I love you! #AajSeTeri out today at 1:30 pm. @akshaykumar @radhika_apte @sonamakapoor @ItsAmitTrivedi @raiisonai @KausarMunir @mrsfunnybones @ZeeMusicCompany @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/Qo54iDxY7H
— Pad Man (@PadManTheFilm) December 20, 2017
बता दें अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के आवाज से होती है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं.
फनी है पगले सुपरहीरो का अंग्रेजी संवाद, 'पैडमैन' की पांच बातें जो जाननी चाहिए
फिल्म में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते दाम पर गांव की महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराई जा सके. हालांकि अक्षय के इस काम से उनकी पत्नी को शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही गांववाले भी उनका मजाक उड़ाते हैं. दरअसल अक्षय देखते हैं कि पीरियड्स में महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, जिससे उन्हें बीमारियां होती हैं. इसलिए वो उनके लिए सैनेटरी नैपकिन बनाना शुरू करते हैं.
Are you ready?! Pad Man's first song #AajSeTeri will be out tomorrow and it’s the one I can't stop singing! Let me know what you guys think! 🎤🎶 @PadManTheFilm @akshaykumar @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/cTQozZ4Ckv
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 19, 2017
कहां शूट हुई है फिल्म
'पैडमैन' यूनाइटेड नेशन में शूट होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इसके पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी. गांव के दिखाए गए सीन मध्यप्रदेश के के जिला खरगोन के महेश्वर में हुई है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. शूटिंग को लेकर अक्षय ने ट्वीट भी किया कि पिछले साल गंगा किनारे था इस साल नर्मदा किनारे हूं.