scorecardresearch
 

साल में 350 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं अक्षय, जानें कितनी है प्रियंका के पति कमाई

इस लिस्ट में शामिल होने वाले अक्षय कुमार इकलौते भारतीय कलाकार हैं. फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट निकालता है, जिसमें कलाकारों की सालभर की कमाई बताई जाती है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं और इसके साथ ही उन्हें भी शोहरत मिल रही है. फोर्ब्स मैगजीन की टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट का खुलासा हो चुका है और इस लिस्ट में शामिल होने वाले अक्षय कुमार इकलौते भारतीय कलाकार हैं. फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट निकालता है, जिसमें कलाकारों की सालभर की कमाई बताई जाती है.

इस साल किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर ने इस लिस्ट में टॉप किया है. काइली भले ही अब बिलियनेर नहीं रहीं लेकिन फिर भी सालभर की उनकी कमाई दुनिया के अन्य कलाकारों से ज्यादा हैं. काइली ने सालभर में 590 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है. जहां काइली पहले नंबर पर हैं तो वहीं किम कर्दाशियांके पति कान्ये वेस्ट दूसरे नंबर पर हैं और खुद किम इस लिस्ट में 48वें नंबर पर हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार ने बनाई फोर्ब्स लिस्ट में जगह

लेकिन अक्षय कुमार इस लिस्ट में इकलौते हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में जगह बनाई है. फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में अक्षय 52वें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स है. हॉलीवुड फिल्म्स और म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ स्पोर्ट्स के सेलेब्स से भरी इस लिस्ट में अक्षय कुमार का होना बड़ी बात है.

View this post on Instagram

Sometimes it’s best to sit it out 😷 #ThisTooShallPass

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

खास बात ये है कि अक्षय कुमार ने साल 2019 की फोर्ब्स हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बनाई थी. अपनी 65 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ अक्षय इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे. हालांकि इस साल वे बहुत दूर खिसक गए हैं.

वृशिका मेहता ने लॉकडाउन में शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज, घर पर बना रहीं रोटियां

अक्षय कुमार के अलावा इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी हैं. निक जोनस और उनके भाई जो और केविन का बैंड जोनस ब्रदर्स फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में 20वें स्थान पर है. जोनस ब्रदर्स की कुल कमाई 68.5 मिलियन डॉलर्स रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#MayThe4thBeWithYou

A post shared by Jonas Brothers (@jonasbrothers) on

फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर

बता दें कि फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्स में काइली जेनर और कान्ये वेस्ट के अलावा रॉजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लिओनेल मेसी, टाइलर पैरी और ड्वेन जॉनसन जैसे स्टार्स को जगह मिली है. इनके अलावा सिंगर टेलर स्विफ्ट, अमेरिकन होस्ट एलेन डिजेनेरेस, सिंगर जेनिफर लोपेज और लेडी गागा भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement