scorecardresearch
 

इस बॉलीवुड एक्टर को सबसे पहले पता चली थी सैफ-करीना के अफेयर की बात

अक्षय ने जिस तरह सैफ के साथ अच्छा वक्त बिताया है उसी तरह उन्होंने करीना कपूर खान के साथ भी बहुत सी फिल्मों में काम किया है. बात फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान की है, इस फिल्म में करीना, सैफ और अक्षय कुमार तीनों ने साथ काम किया था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और करीना कपूऱ खान
अक्षय कुमार और करीना कपूऱ खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के अफेयर के बारे में सबसे पहले अक्षय कुमार को खबर हो गई थी. अक्षय और सैफ एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. इस दोस्ती की शुरुआत फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से हुई थी. वर्तमान में दोनों के बेटे आरव और इब्राहिम भी अच्छे दोस्त हैं और दोनों के डेब्यू को लेकर बातें चल रही हैं.

अक्षय ने जिस तरह सैफ के साथ अच्छा वक्त बिताया है उसी तरह उन्होंने करीना कपूर खान के साथ भी बहुत सी फिल्मों में काम किया है. बात फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान की है, इस फिल्म में करीना, सैफ और अक्षय कुमार तीनों ने साथ काम किया था. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और 31 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Advertisement

अब कहानी पर आते हैं. दरअसल अक्षय कुमार और करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक प्रमोश्नल इवेंट में करीना ने अक्षय कुमार के साथ उनकी कमाल की बॉन्डिंग के बारे में बताया. करीना ने बताया कि अक्षय बॉलीवुड में पहले शख्स थे जिसे सैफ के साथ उनकी रिलेशनशिप के बारे में मालूम हुआ था.

अक्षय को किस तरह पता चले सीक्रेट्स-

करीना ने उनके और सैफ के सीक्रेट्स हमेशा बनाए रखने के लिए उन्हें गुड जॉब बोला. कहा ये जाता है कि शूटिंग सेट पर सैफ अली खान का कमरा अक्षय के कमरे के पास ही था इसी वजह से वह ज्यादातर चीजें जान जाया करते थे. हालांकि उन्होंने इस सीक्रेट को कभी भी बाहर नहीं आने दिया.

Advertisement
Advertisement