सिंग इज किंग, स्पेशल 26 और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों में गाना गा चुके एक्टर अक्षय कुमार अब उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-4 के एक गाने में रैप करते नजर आएंगे. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-4 के टाइटल ट्रैक में रैप सॉन्ग गाते नजर आएंगे.
जानकारी के मुताबिक, "निर्देशक फरहाद समजी जो एंटरटेनमेंट के निर्देशकों में से एक हैं, उन्होंने अक्षय को इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने के लिए राजी कर लिया था. हाउसफुल 4 में गाने के लिए भी फरहाद ने ही अक्षय को राजी किया है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को यह आइडिया पसंद आया और इसके बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने इस आइडिया पर काम करने के लिए सहमति दे दी.
रिपोर्ट के मुताबिक तनिष्क बागची की कंपोजीशन में बना यह गाना रिकॉर्ड होना बाकी है. मेकर्स को अभी ये तय करना बाकी है कि यह एक सोलो ट्रैक होगा या फिर ड्यूएट होगा जिसमें अक्षय और मीका सिंह साथ में रैप करते नजर आएंगे. बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और कृति सेनन समेत कई सितारे नजर आएंगे.
हॉलीवुड में काम क्यों नहीं करते अक्षय कुमार?
पिछले 30 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे अक्षय कुमार ने कभी भी कोई हॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की है. कई फैन्स के जेहन में ये सवाल आ सकता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अक्षय ने कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे कभी हॉलीवुड फिल्में ऑफर नहीं की गई है, लेकिन जो भी मिला वो उतना बड़ा नहीं था. या यूं कहूं कि उतना ग्रेट आइडिया नहीं था. मैं बॉलीवुड फिल्में करके खुश हूं.