अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का फर्स्ट लुक शनिवार को जारी किया गया. अक्षय का पावरफुल लुक देखकर फिल्म के बारे में चर्चा शुरू हो गई. लेकिन एक दिन बाद ही फैंस को जबरदस्त झटका देने वाली खबर सामने आई है. इस फिल्म के डायरेक्ट राघव लॉरेंस ने फिल्म छोड़ दी है. डायरेक्टर के ऐसा करने के पीछे क्या वजह है, इसे बताते हुए खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.
डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने नोट में लिखा, तमिल में एक कहावत है कि जिस घर में सम्मान ना मिले, उस घर में नहीं जाना चाहिए. इस दुनिया में दौलत और शोहरत से अधिक स्वाभिमान जरूरी है. इसलिए मैं लक्ष्मी बॉम्ब छोड़ रहा हूं. मैं यहां कारण का खुलासा नहीं करना चाहता, क्योंकि फिल्म छोड़ने के कई कारण हैं. लेकिन, उनमें से एक यह है कि फिल्म का पहला पोस्टर आज मेरी जानकारी के बिना रिलीज कर दिया गया. मुझसे इसकी कोई चर्चा भी नहीं की गई. मुझे एक तीसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी. एक निर्देशक के लिए यह बेहद दुखदायी है कि उसकी अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज के बारे में उसे कोई बाहरी व्यक्ति आकर बताये. मुझे यह बेहद अपमानजनक और निराशाजनक लगता है. एक रचनाशील व्यक्ति होने की वजह से मुझे पोस्टर भी अच्छा नहीं लगा. यह किसी निर्देशक के साथ नहीं होना चाहिए.
Dear Friends and Fans..!I
In this world, more than money and fame, self-respect is the most important attribute to a person's character. So I have decided to step out of the project, #Laxmmibomb Hindi remake of Kanchana@akshaykumar
@RowdyGabbar @Advani_Kiara pic.twitter.com/MXSmY4uOgR
— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) May 18, 2019
राघव ने आगे कहा कि वो चाहें तो फ़िल्म की स्क्रिप्ट वापस ले सकते हैं, मगर वो ऐसा नहीं करेंगे, मैं अपनी स्क्रिप्ट रोक सकता हूं, क्योंकि मैंने कोई एग्रीमेंट साइन नहीं किया है, लेकिन मैं ऐसा करूंगा नहीं, क्योंकि यह प्रोफेशनल व्यवहार नहीं है. मैं अपनी स्क्रिप्ट देने के लिए राजी हूं, क्योंकि मैं अक्षय कुमार सर का बहुत सम्मान करता हूं. वे मुझे हटाकर अपनी इच्छानुसार किसी दूसरे डायरेक्टर को ले सकते हैं. मैं जल्द अक्षय कुमार सर से मिलकर उन्हें स्क्रिप्ट दे दूंगा और एक अच्छे ढंग से फिल्म को छोड़ दूंगा. पूरी टीम को शुभकामनाएं. उम्मीद है कि फ़िल्म बहुत सफल होगी.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें, लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी होंगी. फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर भूत के रूप में दिखाई देंगे. इस फिल्म का पहला लुक हाल ही में शेयर किया गया था. जिसमें अक्षय कुमार आंखों में काजल लगाते नजर आ रहे हैं. अब तक फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल 2020 है. लेकिन डायरेक्टर के फिल्म छोड़ने के बाद फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक नए बदलाव होने की संभावना है.