अजय देवगन अपनी फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में हैं. वे पिछले कुछ समय से अपनी इस फिल्म के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. माना जा रहा था कि उनकी ये फिल्म इसी साल 27 नवंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अजय देवगन की मैदान अब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रहास्त्र के एक हफ्ते बाद रिलीज होने जा रही है.
उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था, मैदान को मिली नई रिलीज डेट 11 दिसंबर 2020. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म को अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुनावा जोय सेनगुप्ता और आकाश चावला ने प्रोड्यूस किया है. अजय देवगन ने भी अपने एक ट्वीट के सहारे इस बात को कंफर्म किया है.
#AjayDevgn's #Maidaan gets a NEW release date: 11 Dec 2020... Will release in #Hindi, #Tamil, #Telugu and #Malayalam... Directed by Amit Ravindernath Sharma... Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Arunava Joy Sengupta and Akash Chawla. pic.twitter.com/sxWDN8NKYL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2020
फैंस रणबीर और अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. अजय देवगन की मैदान में साउथ सुपरस्टार प्रियामणि भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में गजराज राव, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर और रुद्रानील घोष जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म भारतीय फुटबॉल के गोल्डन पीरियड यानि 1952-1962 के टाइम पीरियड की कहानी को पर्दे पर उतारने की कोशिश करेगी.#Maidaan will now release on 11.12.2020.@Priyamani6 @raogajraj @boneykapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @saiwynQ @actorrudranil @writish @saregamaglobal @zeestudios_ @zeestudiosint @BayViewProjOffl @MaidaanOfficial pic.twitter.com/SnQCNykOeu
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2020
View this post on Instagram
अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट से होगी अजय की मैदान की भिड़ंत
खास बात ये है कि सिर्फ एक दिन पहले ही ब्रहास्त्र की रिलीज डेट की घोषणा फिल्म की स्टारकास्ट ने की थी. अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक फनी वीडियो के सहारे बताया था कि उनकी ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल इलाहाबाद में हुए कुंभ मेले में रणबीर और आलिया ने ग्रैंड तरीके से ब्रह्मास्त्र का लोगो लॉन्च किया था.
इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं. फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अयान इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं यही कारण है कि फिल्म की तैयारियों के लिए फिल्ममेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बता दें कि ये फिल्म भी अजय की मैदान की तरह ही कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.