अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के सीने में संक्रमण और फ्लू जैसे लक्षण को लेकर अमिताभ बच्चन चिंतित हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ मणिरत्णम की अगली फिल्म ‘रावण’ की उंटी में शूटिंग कर रही ऐश्वर्या बीमार पड़ गयी है.
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "ऐश्वर्या बीमार पड़ गयी है और उसके सीने में संक्रमण है तथा उसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. उन्हें तेज बुखार था, लेकिन वह उतर गया है."
बच्चों से दूर रहना खलता है अमिताभ को
अपनी बहू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित बच्चन ने लिखा है "बच्चों से दूर रहना और उनकी देखभाल के लिये वहां मौजूद नहीं होना चिंताजनक है. हां, वे परिपक्व और विवाहित तथा जिम्मेदार हैं, लेकिन बच्चे तो मां-बाप की नजरों में हमेशा बच्चे ही रहते हैं."
बॉलीवुड के इस 66 वर्षीय महानायक ने यह भी बताया है कि वह अपनी पीठ में दर्द का सामना कर रहे हैं.