scorecardresearch
 

#MeToo: अनु मलिक जज करेंगे इंडियन आइडल 11? मेकर्स ने किया अप्रोच

संगीतकार अनु मलिक एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. खबरें हैं कि इंडियन आइडल के 11वें सीजन के लिए अनु मलिक अप्रोच किया गया है.

Advertisement
X
अनु मलिक
अनु मलिक

संगीतकार अनु मलिक एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. खबरें हैं कि इंडियन आइडल शो के 11वें सीजन के लिए अनु मलिक को अप्रोच किया गया है. बता दें, इंडियन आइडल शो का 10वां सीजन काफी हिट रहा था. 10वें सीजन में अनु मलिक के साथ, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी जज थे. अब खबरें हैं कि शो के 11वें सीजन को भी अनु मलिक जज कर सकते हैं.

बता दें, इंडियन आइडल के 10वें सीजन के दौरान अनु मलिक पर #MeToo कैंपेन के तहत गायिका श्वेता पंडित ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. श्वेता के बाद कई दूसरी मह‍िलाओं ने भी अनु मलिक पर आरोप लगाए थे. इसके बाद सोनी चैनल ने मशहूर र‍ियल‍िटी शो इंड‍ियन आइडल के बीच में ही अनु मलिक को हटाने का फैसला किया था. मगर 1 साल बाद मेकर्स अनु मलिक को शो से जोड़ने की कोशिश में हैं.

Advertisement

अनु मलिक के शो से हटने के बाद उनकी जगह हर हफ्ते अलग-अलग सिंगर गेस्ट जज के तौर पर शो में आए थे. अब खबरें हैं कि शो के मेकर्स ने 11वें सीजन के लिए एक बार फिर अनु मलिक को अप्रोच किया है. अनु मल‍िक इस शो से लंबे अरसे से जुड़े रहे हैं.  

View this post on Instagram

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic) on

इस बारे में जब अनु मलिक से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बता दें, पिछला सीजन छोड़ने के बाद अनु मलिक ने कहा था, मैं चैनल को स्टेटमेंट दे चुका हूं. ' मैं, अनु मलिक, इंडियन आइडल से ब्रेक लेने का फैसला ले चुका हूं. क्योंकि मैं अभी शो में अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं. चैनल भी इस बात से सहमत है.''

वहीं, मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनु मलिक ने यह भी कहा था कि शो छोड़ने का फैसला उनका खुद का है, चैनल ने उन्हें शो छोड़ने के लिए नहीं कहा है.

बता दें, अनु मल‍िक ने उनपर लगे सभी आरोपों को नकारा था. अनु मलिक के वकील जुल्फिकार मेमन ने कहा, "मेरे मुवक्किल पर लगाए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है. मेरे मुव्वकिल 'मी टू' आंदोलन का सम्मान करते हैं, लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है."

Advertisement
Advertisement