scorecardresearch
 

कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया Video

हॉलीवुड की फेमस फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर की एक्ट्रेस एमा वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे मेडिकल स्टाफ की कितनी आभारी हैं. वीडियो में आप लोगों की तालियों और सीटियों का शोर सुन सकते हैं.

Advertisement
X
एमा वाटसन
एमा वाटसन

भारत ने 22 मार्च, रविवार को अपने देशभर के डॉक्टरों और कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे लोगों का ताली-थाली बजाकर शुक्रिया अदा किया था. अब ब्रिटेन में भी जनता ने इसी तरह अपने मेडिकल वर्कर्स, डॉक्टरों और कोरोना कमांडोज को शुक्रिया कहा है. गुरुवार को ब्रिटेन के लोग अपने घर पर खड़े होकर ताली, थाली और सीटियों के साथ नेशनल हेल्थ सर्विस का शुक्रिया करते नजर आए.

हॉलीवुड की फेमस फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर की एक्ट्रेस एमा वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे मेडिकल स्टाफ की कितनी आभारी हैं. वीडियो में आप लोगों की तालियों और सीटियों का शोर सुन सकते हैं. एमा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं उस देश का होने पर गर्व करती हूं, जो किसी को भी मेडिकल मदद देने लिए तैयार रहता है. मैं हमारे मेडिकल वर्कर्स पर गर्व करती हूं तो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद कर रहे हैं. इस वीडियो को नताशा क्लार्क ने लिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

I am so proud to come from a country that will offer medical care to ANYONE that shows up to doors of A&E. I am so so so incredibly proud and thankful to those on the front line putting themselves at risk to care for others. Video taken by Natasha Clark⁣ ⁣ #nhsiloveyou #proud #clapforourcarers #clapforcarers #thankyounhs #clapfornhs

A post shared by Emma Watson (@emmawatson) on

रॉयल परिवार ने भी बजाई तालियां

एमा वाटसन और ब्रिटेन के लोगों संग मिलकर इंग्लैंड के रॉयल परिवार ने भी डॉक्टरों और मेडिकल वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया. कैंब्रिज के प्रिंस विलियम और प्रिंसेस कैथरिन के बच्चों प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शर्लेट और प्रिंस लुईस ने भी तालियां बजाईं. रॉयल परिवार के इंस्टाग्राम पर इन बच्चों का वीडियो शेयर किया गया.

वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'सभी डॉक्टरों, नर्सों, ख्याल रखने वालों, GP, फार्मासिस्ट, वालंटियर्स और अन्य नेशनल हेल्थ स्टाफ जो कोविड-19 से लड़ाई में मदद कर रहा है: थैंक यू.'

View this post on Instagram

To all the doctors, nurses, carers, GPs, pharmacists, volunteers and other NHS staff working tirelessly to help those affected by #COVID19: thank you. #ClapForOurCarers #ClapForCarers #ThankYouNHS #ClapForNHS

A post shared by Kensington Palace (@kensingtonroyal) on

Advertisement

इसके अलावा ट्विटर पर कई लोगों ने #ClapForTheNHS and #ClapForCarers के साथ वीडियो शेयर किए.

दुनियाभर में मेडिकल वर्कर्स जनता की मदद के लिए दिन-रात कोरोना वायरस से लड़ रहा है. लोग डॉक्टरों और अस्पताल में काम करने वाले सभी लोगों का सम्मान कर रहे हैं. 22 मार्च, रविवार को भारत की जनता ने भी ताली, थाली और शंख नाद से डॉक्टरों को शुक्रिया बोला था. इससे पहले स्पेन और इटली ने भी अपने तालियां बजाकर और गाने गाकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया था.

रोटियां बनाती दिखीं आसिम रियाज की लेडी लव हिमांशी खुराना, लोग बोले- परफेक्ट ब्राइड

रामायण: राम के रोल के लिए पहले रिजेक्ट हो गए थे अरुण गोविल, फिर हुआ ये 'चमत्कार'

कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर में 550,000 से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं और लगभग 25,000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. देश में मरीजों की संख्या 900 पार हो गई है और लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement