scorecardresearch
 

दीपिका के बाद अब रणवीर सिंह की बारी, बना रहे पत्नी के लिए पैनकेक

दीपिका पादुकोण इन दिनों रणवीर सिंह को रोज खाना खिला रही हैं और उनके स्वाद का ध्यान रख रही हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए पैनकेक बनाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंग संग दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंग संग दीपिका पादुकोण

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया. ऐसे में अभी देशवासियों को और कुछ दिनों तक घर के अंदर ही रहना पड़ेगा. लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सितारों की लाइफस्टाइल पर भी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सितारे या तो घर के अंदर साफ-सफाई में लगे हुए हैं या फिर कुकिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने हबी के लिए आए दिन कुछ ना कुछ बना रही हैं. मगर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह अपनी वाइफ के लिए कुकिंग करते नजर आ रहे हैं.

रणवीर का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पैनकेक्स बनाने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. ये एक बूमरैंग वीडियो है जिसमें रणवीर बड़ी शिद्दत से पैनकेक बनाने के लिए बैटर को फेंटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे ये सीखते नजर आ रहे हैं कि पैनकेक बनाते समय बेक कैसे करते हैं. इस दौरान वे कुक की वेशभूषा में भी हैं. सबसे दिल्चस्प बात ये है कि उन्होंने लाल रंग की बेकर्स कैप भी पहनी हुई है.

Advertisement

View this post on Instagram

#StayHome #StaySafe 😍😂 @ranveersingh #Ranveersingh ❤️ . . . . Follow for more updates 👉@deepveer_myheartbeat #deepveer_myheartbeat 💫 . . . . . . #Ranveersingh #Deepikapadukone #Deepveer #Ranveerbaba #Baba #Rs #Deepu #Dp #Deepika #Ranveerians #Ranveerdeepika #Deepikaranveer #Kingofhearts #Kingofbollywood #Love #ranbirkapoor #aliaabhatt #salmankhan #shahrukhkhan #kartikaaryan #instagood #instadaily #gainfollowers #ayushmankhurana #couplegoals #stayhomestaysafe #akshaykumar

A post shared by RANVEER | DEEPIKA | FANPAGE (@deepveer_myheartbeat) on

Bhojpuri Song: साड़ी पहनकर खेसारी लाल यादव ने किया डांस, देखती रह गईं अक्षरा सिंह, Video हुआ Viral

ऐसे बिहू सेलिब्रेट कर रहे मिलिंद सोमन, पत्नी संग की 'एग फाइट'

रणवीर ने दीपिका को दिया नया नाम

बता दें कि लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण लगभग रोज रणवीर सिंह के लिए खाने में कुछ ना कुछ स्पेशल बना रही हैं. कुछ समय पहले ही वे घर की सफाई करते वक्त चोटिल हो गई थीं मगर रणवीर के मना करने के बाद भी स्वाभाववश काम किए जा रही थीं. ऐसे में रणवीर ने उन्हें खूब फटकार तो लगाई ही साथ ही उनका नाम फटफट रख दिया.

Advertisement
Advertisement