रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रहास्त्र की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. ये फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. पिछले काफी समय से इस फिल्म की रिलीज डेट का फैंस को इंतजार था. इस फिल्म के साल 2019 में रिलीज होने की संभावना जताई गई थी लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इसे अपने करियर का एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मान कर चले रहे हैं, यही कारण है कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. इसी के चलते फिल्म की रिलीज तो क्या, फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ था.
हालांकि रणबीर और आलिया के फैंस अब राहत की सांस ले सकते हैं. खास बात ये है कि ब्रहास्त्र की पूरी टीम ने इस फिल्म की रिलीज डेट के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया. दरअसल आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रणबीर, अमिताभ बच्चन और अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इसलिए भी स्पेशल बन जाता है क्योंकि रणबीर इस छोटी सी क्लिप में लोगों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते हैं और अपना ही मजाक बनाते हैं. रणबीर कहते हैं कि लोग अब कहने लगे हैं कि किसी फिल्म को अगर लंबा खिंचवाना हो तो रणबीर को इस फिल्म में ले लो. इसके अलावा लोगों को लगता है कि वे सिर्फ फुटबॉल ही खेलते हैं.
View this post on Instagram
रणबीर अपने इस सेल्फ डिप्रेशियेटिंग ह्यूमर से एक फनी वीडियो देने में कामयाब रहे हैं और इस फिल्म को फैंस के बीच एक बार फिर ट्रेंड करा दिया है. खास बात ये है कि उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी ऐसा कर चुकी हैं. दरअसल अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर की रिलीज के दौरान वे कॉफी विद करण शो पर नजर आई थीं. उनके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी मौजूद थे. इस शो के बाद आलिया को काफी ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का नाम पृथ्वीराज चौहान बताया था. इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद आलिया पर कई मीम्स बने थे और उनकी जनरल नॉलेज का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना था.
.
अपना स्पेस क्रिएट करने में कामयाब रहीं आलिया
लेकिन आलिया ने एक झटके में इस पूरे नैरेटिव को चेंज कर दिया था. दरअसल आलिया ने इस शो के बाद AIB के साथ वीडियो किया था जिसमें वे अपनी ही इंटेलीजेंस का मजाक उड़ाते हुए नजर आई थी. इस वीडियो का नाम जीनियस ऑफ दि इयर था. आलिया ने इस वीडियो के जरिए साबित किया था कि वे अपना मजाक बिना ईगो प्रॉब्लम के साथ आसानी से उड़ा सकती हैं और फैंस के सामने वे अपना कूल एटीट्यूड जाहिर करने में कामयाब रही थीं.
आलिया इसके बाद लगातार शानदार परफॉर्मेंस के साथ अपना स्पेस क्रिएट करने में कामयाब रही और बैक टू बैक कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. करण के शो पर हुई उनकी गलती को सबने भुला दिया. हालांकि आलिया के बाद पिछले काफी समय से अनन्या पांडे लगातार अपने बयानों के चलते ट्रोल हो रही हैंं और वे अभी तक आलिया के स्तर का कोई कमबैक करने में नाकाम रही हैं.