बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान दिए जाने को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर में संत समाज ने अदनान सामी को पदम श्री अवॉर्ड के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर मंगलवार को विरोध जताया गया. संत समाज के (पीठाधीश्वर) सौरभ राघवेंद्र ने आज तक से बातचीत में कहा, "अदनान सामी, वह व्यक्ति जिसको भारत में आए हुए, भारत की नागरिकता मिले हुए अभी 6 वर्ष भी पूरे नहीं हुए और उसको पदम श्री पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया हमारी भारत सरकार के द्वारा."
उन्होंने कहा, "मन में हमारे यह पीड़ा हुई कि अदनान सामी, वह व्यक्ति जिसके पिता जी ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध लड़ा, पाकिस्तान की ओर से हमारे देश में गोले दागे, उस व्यक्ति के खिलाफ हम आज यह आवाज उठा रहे हैं. हम अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार नहीं देने के लिए बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं."
किस किसको मिला अवॉर्ड?
बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी के अलावा फिल्म निर्देशक करण जौहर, एक्टर कंगना रनौत समेत कई लोगों को पद्म अवॉर्ड के लिए मनोनीत किया गया. पर उनमें से संत समाज का विरोध केवल अदनान सामी को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर है. जयपुर में संत समाज के संत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अदनान सामी को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए मनोनीत किए जाने के विरोध में मंगलवार को इकट्ठा हुए.
अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान
करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा
नहीं किया देशभक्ति का काम
सौरभ राघवेंद्र ने कहा, "116 लोग पदम श्री अवॉड के लिए मनोनीत किए गए, लिस्ट में शामिल किए गए. लेकिन मुझे और किसी नाम के लिए आपत्ति नहीं आई... एक से बढ़कर एक लोग हैं लेकिन अदनान सामी? मैं आप लोगों से भी पूछना चाहता हूं, आप बता दीजिए. अदनान सामी ने अगर कोई ऐसा एक कार्य भी देशभक्ति के लिए किया हो, आप बता दीजिए? मेरे मन में यह पीड़ा थी, मैंने आप लोगों के सामने रखी."