scorecardresearch
 

होली पर थाईलैंड में होंगी अदिती राव हैदरी

इस बार अदिती राव हैदरी होली पर अपने परिवार के साथ नहीं होंगी. रंगों के इस त्योहार के मौके पर वे थाईलैंड में नाम है बॉस की शूटिंग में बिज़ी होंगी.

Advertisement
X

इस बार अदिती राव हैदरी होली पर अपने परिवार के साथ नहीं होंगी. रंगों के इस त्योहार के मौके पर वे थाईलैंड में 'नाम है बॉस' की शूटिंग में बिज़ी होंगी. उनका कहना है, 'मैं इस होली पर सबको मिस करूंगी.'

यह पूछने पर कि उनकी सबसे मस्त होली कौन-सी हुआ करती थी. वे कहती हैं, 'मेरी बेस्ट होली दिल्ली में ही होती थी. मैं शुरुआत अपनी मम्मी को गुलाल का टीका लगाने से करती थी. हम म्युजिक पर खूब धमाल मचाते और स्वादिष्ट बिरयानी का लुत्फ लेते. फिर मैं अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरी फुहारों की होली खेलने के लिए निकल पड़ती.'

उन्हें लाल गुलाल बहुत पसंद है. वे कहती हैं कि यह होली पर इस्तेमाल होने वाला पारंपरिक रंग तो है ही इसके अलावा बहुत ही वाइब्रेंट कलर भी है और गुलाल के टीके माथे पर बहुत अच्छे लगते हैं.

Advertisement
Advertisement