कोरोना काल में सोशल मीडिया का मंच फिल्म स्टार्स के लिए अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने का एक बड़ा माध्यम बन गया है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक, फिल्मी सितारे अपने सोशल मीडिया पेज पर काफी एक्टिव हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे अपने प्रशंसकों से कनेक्टेड रहने के लिए लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
इस कड़ी में एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम भी शामिल है. भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. अंतरा बिस्वास उर्फ मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में मोनालिसा एक बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह गाना बॉलीवुड फिल्म कलंक का है. गाने के बोल हैं.... 'घर मोरे परदेसिया'. गुलाबी दुपट्टे के साथ एक सुंदर पीले सलवार-सूट में मोनालिसा ने यह वीडियो अपने घर में ही रिकॉर्ड किया है.
इस वीडियो में उन्होंने कमाल का डांस का किया है. सोशल मीडिया पर उनके डांस मूव्स की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनके डांस को बेस्ट डांस बता रहे हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. पारंपरिक ड्रेस में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा है, 'दोस्तों, मैं अपने पसंदीदा गाने पर अपने डांस का वीडियो शेयर कर रही हूं. उम्मीद है कि आपको यह डांस पसंद आएगा.' इससे पहले उन्होंने एक ब्राइडल लुक में बॉलीवुड गाने पर डांस किया था.