scorecardresearch
 

स्पेशल है दिशा पाटनी का बर्थडे केक, वायरल हो रही फोटो

टाइगर श्रॉफ ने अपने ही अंदाज में दिशा पाटनी को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया. उन्होंने दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिशा एक अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म करती नजर आईं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी 13 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हर कोई अपने-अपने अंदाज में दिशा को बर्थडे विश कर रहा है. बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उन्हें बर्थडे विश किया था. अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे केक की फोटो शेयर की है. दिशा का बर्थडे केक काफी स्पेशल है. उनके बर्थडे केक पर कार्टून कैरेक्टर Naruto की फोटो लगी हुई है.

दिशा के इस केक को काफी पसंद किया जा रहा है. आधे घंटे में फोटो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ ने दिशा को किया बर्थडे विश

टाइगर श्रॉफ ने अपने ही अंदाज में दिशा पाटनी को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया. उन्होंने दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिशा एक अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म करती नजर आईं. वीडियो के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, "3 वॉफल्स और 3 पैन केक बाद में मिलेंगे. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार." टाइगर ने कैप्शन के आगे एक हंसने वाला इमोजी और हार्ट इमोजी भी बनाया है. .

Advertisement

View this post on Instagram

😍❤️🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो

संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की सोनम की एडिटेड फोटो, हुई वायरल

वर्क फ्रंट पर दिशा पाटनी को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. इस फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओ में थे. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा दिशा सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखीं. इस फिल्म में उनका रोल ज्यादा नहीं था, लेकिन जितना भी था उसको दिशा ने बखूबी निभाया. अब वो सलमान संग फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आएंगी.

मालूम हो कि दिशा फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो रोजाना वर्कआउट करती हैं. दिशा अपनी सुपर टोन्ड बॉडी को मेंटेन रखने के लिए स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करती हैं.

Advertisement
Advertisement