scorecardresearch
 

अलादीन की एक्ट्रेस अवनीत कौर होंगी शो से बाहर, मेकर्स को नए चेहरे की तलाश!

अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि सबकी चहेती टिक टॉक स्टार अवनीत कौर अलादीन से जुड़ी रहेंगी या उनकी जगह कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
अवनीत कौर
अवनीत कौर

टिक टॉक स्टार और शो अलादीन- नाम तो सुना होगा की लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स हैं कि अवनीत कौर को सब टीवी के शो अलादीन में रिप्लेस किया जाएगा. जल्द अवनीत इस शो को अलविदा कह देंगी. अवनीत शो में यास्मिन का रोल प्ले करती हैं.

शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, मेकर्स अवनीत की टाइमिंग से अपसेट हैं. इस साल वे मर्दानी 2 की शूटिंग में बिजी रहीं. इसके बाद अवनीत इवेंट्स भी करने लगीं. वहीं अलादीन एक कॉस्ट्यूम ड्रामा है, जिसके लिए एक्ट्रेस को सेट पर ज्यादा समय देने की जरूरत है. लेकिन वो शो को ज्यादा समय नहीं दे पातीं. इसलिए शो के मेकर्स अवनीत के रोल के लिए दूसरी एक्ट्रेसेस को अप्रोच करने लगे हैं. लेकिन अभी तक मेकर्स को नया चेहरा नहीं मिला है.

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की पूरी असलियत

View this post on Instagram

Channa eida kareya na kar daily daily ladeya na kar❤️🙏🏻🙈 Did you like the song??🥰🥰 #DailyDaily #Trending4 Styled by- @outro.by.akshita_anulika

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

जब अवनीत कौर के पिता से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा- अवनीत के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं. अभी मैं मीटिंग में हूं. इसलिए इस पर बाद में बात करूंगा. अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि सबकी चहेती टिक टॉक स्टार अवनीत कौर अलादीन से जुड़ी रहेंगी या उनकी जगह कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा.

खतरों के खिलाड़ी 10: शोले की बसंती से की रोहित शेट्टी ने तेजस्वी की तुलना

View this post on Instagram

For the love of pink 💕🌸💞🌷 1, 2 or 3 ...?????👅 Outfit by - @lookatmeexclusive Styled by - @the_adhya_designer Assisted by - @twinklebakhai Heels- @frenesifashion

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

बता दें, अवनीत कौर कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. इनमें चंद्र नंदिनी,मेरी मां, सावित्री, हमारी सिस्टर दीदी, एक मीठी मुस्कान, झलक दिखला जा-5, डांस के सुपरस्टार्स शामिल हैं. पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म मर्दानी 2 में अवनीत कौर ने मीरा का रोल प्ले किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement