बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जिम में खूब पसीने बहा रहे हैं. उनका शरीर हार मान चुका है, लेकिन वह फिर भी लगे हुए हैं.
'धूम' फिल्म में अभिनय कर चुके अभिषेक ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'कल के व्यायाम के बाद टांगे मुरब्बे जैसी लग रही हैं. इलाज? चलो आज दोबारा ऐसा करते हैं. जिम जाने का समय.'
उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसके नीचे लिखा था, 'चलो इस दिन को भी जोड़ें, पसीना बहाने का समय. सेवा बिन मेवा नहीं.' अगर तस्वीर पर नजर डालें तो वह उसमें एक्सरसाइज बॉल पर व्यायाम करते और रस्सी पर चढ़ते दिखेंगे. उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन भी जिम में शामिल हो गए हैं.
Legs feeling like jelly after yesterday’s workout! The cure?…. Let’s do it again today! Gym time! #ABGymCrew let’s go guys..
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 5, 2014
अभिषेक ने ट्वीट किया, 'बाप-बेटे दो घंटे कसरत करने के लिए जिम में हैं. परिवार, जो साथ में जिम जाता है और साथ में डोले-शोले बनाता है.'