अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की खबरें आईं तो जूनियर बच्चन ने ट्विटर के जरिए इन अफवाहों को सिरे खारिज किया. लेकिन अभिषेक ने जिस अंदाज में ट्वीट किया वो काफी मजेदार था.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'ओके... ठीक है, मैं मानता हूं कि मैं तलाक ले रहा हूं. धन्यवाद, मुझे इसके बारे में जानकारी देने के लिए! क्या अब आप मुझे ये भी बताएंगे कि मैं दूसरी शादी कब कर रहा हूं? धन्यवाद.'
Ok…. So I believe I’m getting divorced. Thanks for letting me know! Will you let me know when I’m getting re-married too? Thanks. #muppets
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 16, 2014
गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच दूरियां बढ़ रही हैं और जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में हुई थी.