scorecardresearch
 

'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' के ट्रेलर से आमिर खान इंप्रेस, एक्टर ने कही ये बात

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी का ट्रेलर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में चिरंजीवी का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

Advertisement
X
आमिर खान और चिरंजीवी
आमिर खान और चिरंजीवी

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी का ट्रेलर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में चिरंजीवी का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. ट्रेलर में उनकी भी झलक देखने को मिली. अब ट्रेलर पर बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''अभी अभी साय रा का ट्रेलर देखा. शानदार स्तर. मैं चिरंजीवी गारू का बहुत बड़ा फैन हूं. और उनकी इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. चिंरजीवी सर और फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामानाएं.''

View this post on Instagram

Just saw the trailer of Syeraa! HUGE scale! (Link in bio) I am a big fan of Chiranjeevi Garu, and I can't wait to see the film! All the very best to Chiranjeevi Sir, @alwaysramcharan , and the entire team! Love. a. #syeraatrailer #chiranjeevi #ramcharan

Advertisement

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Megastar #Chiranjeevi 's Magnum Opus #SyeraaNarasimhaReddy Trailer is Out Now🔥 #SyeRaaTrailer #SyeRaaOnOct2nd #SyeraaNarasimhaReddyTrailer

A post shared by Geetha Arts (@geethaarts) on

बता दें कि आमिर खान, चिरंजीवी के बहुत बड़े फैन हैं. इसी साल अप्रैल में उन्होंने चिरंजीवी से जापान में मुलाकात की थी. उस दौरान की फोटो आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की थी. आमिर ने कैप्शन में लिखा था, '' क्योटो एयरपोर्ट पर सुपरस्टार चिरंजीवी गारू से मिलना एक बेहतरीन सरप्राइज था. इस दौरान हमने स्वतंत्रता सेनानी उयल्वाड़ा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की.''

चिरंजीवी की फिल्म साय रा 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है. इसका बजट लगभग 270 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. वहीं आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे. फिल्म को 100 अलग अलग जगहों पर शूट करने की प्लानिंग बनाई गई है.

Advertisement
Advertisement