कैरेक्टर अभिनेता का भले ही फिल्मों में लीड रोल नहीं लेकिन अहम रोज जरूर होता है. एक्टर संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'कामयाब' में इन कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स कामयाब के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी संजय मिश्रा को अपनी शुभकामनाएं दी है.
सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में ट्रेलर की सराहना करते हुए, इसे ट्विटर पर साझा किया है. आमिर लिखते है- 'आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं संजय मिश्रा जी! मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया. इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता.' आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए संजय ने भी लिखा- 'आप हमेशा अच्छी चीजों की तरफ पैनी नजर रखते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आपको कामयाब का ट्रेलर पसंद आया. आप के सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'
Wishing you all the very best @imsanjaimishra ji! I really loved the trailer! Can't wait to see it.
Wishing Hardik Mehta, Isha Talwar and the entire team all the very best!
Love.
a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 1, 2020
Thappad Box Office Collection: जोरदार रही तापसी पन्नू के थप्पड़ की गूंज, 3 दिनों में कमाए इतने
फिल्म की बात करें तो 'कामयाब' को विश्व स्तर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की खट्टी-मीठी कहानी अपने ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही चर्चा का विषय बनी हुई है.Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज
मनीष मुंद्रा की दृश्यम फिल्म्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 'कामयाब' 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी. हार्दिक गुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और सरिस्का सिंह जैसे कलाकार हैं.