‘ओंकारा’ में लंगड़ा त्यागी की भूमिका अदा करना सैफ अली खान के फिल्मी करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज के अनुसार शुरूआत में आमिर खान यह भूमिका अदा करना चाहते थे.
शेक्सपीयर के उपन्यास ‘ऑथेलो’ पर आधारित फिल्म 2006 में प्रदर्शित हुई थी. विशाल ने कहा कि आमिर ने फिल्म बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया और वह लंगड़ा त्यागी का किरदार अदा करना चाहते थे.
गोवा फिल्मोत्सव में एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर भारद्वाज ने कहा, ‘उस वक्त हम फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे लेकिन कुछ मतभेदों के कारण एक साल बाद इस पर काम रुक गया.’
उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मैं आमिर को लंगड़ा त्यागी के किरदार और ऑथेलो के बारे में बताया करता था ताकि वह मुझे इस पर कुछ काम करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट तैयार होने पर एक साल बाद मिलने को कहा लेकिन तब मैं उनके जाल में नहीं फंसना चाहता था इसलिए मैं सैफ के पास गया.’’
उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि अगर आमिर किसी किरदार में दिलचस्पी ले रहे हैं तो इसमें कुछ वजन हो सकता है. और मैंने सैफ की आंखों में वह भूख देखी.’