बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी. आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, "इंडिया का सपोर्ट करिए. विराट कोहली और टीम को बेस्ट ऑफ लक. इस ईद को हमारे लिए और मुबारक ईद बना दो." बॉलीवुड के बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता पोस्ट करके फैन्स को ईद मुबारक कहा.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, "खुशियों का पैगाम लाती ईद है. अपनों गैरों को मिलाती ईद है. ईद के दिन मुझ को भी ईदी मिली. मेरी दुनिया जगमगाती ईद है. मैं से दूरी तुझ से नजदीकी हुई, फर्क तू-मैं का मिटाती ईद है." सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने हर साल की तरह अपने घर की बालकनी पर आकर फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी.
T 3186 -
खुशियों का पैग़ाम लाती ईद है।
अपनों ग़ैरों को मिलाती ईद है।।
ईद के दिन मुझ को भी ईदी मिली।
मेरी दुनिया जगमगाती ईद है
मैं से दूरी तुझ से नज़दीकी हुई ,
फ़र्क तू-मैं का मिटाती ईद है। ~ Ef VL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 5, 2019
शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ घर की बालकनी पर आए और उन्होंने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, सलमान खान ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले अपने फ्लैट की बालकनी पर आकर फैन्स को ईद की बधाइयां दी. सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान और उनकी मां सलमा भी थीं. साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी वहीं नजर आ रहे थे. बता दें कि सलमान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई है.
Go for it India!!! Best of luck Virat and team! Make this Eid an even more mubarak Eid for all of us :-)
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 5, 2019
सलमान खान की फिल्म भारत को दुनिया में तकरीबन 70 देशों में रिलीज किया गया है. यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर पर आधारित है. फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका निभा रहे हैं. फर्स्ट रिएक्शन के आधार पर फिल्म को काफी शानदार बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी काफी काफी इमोशनल बताई जा रही है.#EidMubarak pic.twitter.com/nJSVP4Gzqa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2019