scorecardresearch
 

हिंदी सिनेमा की टॉप 10 नाभियां

बॉलीवुड हमेशा से नाभि का दीवाना रहा है, लेकिन इसके पहले उसे इतनी खूबसूरती से पेश नहीं किया गया.

Advertisement
X

बॉलीवुड हमेशा से नाभि का दीवाना रहा है, लेकिन इसके पहले उसे इतनी खूबसूरती से पेश नहीं किया गया.

मुमताज
ब्रह्मचारी (1968)  इस फिल्म में मुमताज ने भानु अथैया की डिजाइन की हुई नारंगी रंग की साड़ी पहनी थी. बाद में बहुतों ने उसकी नकल की.

जीनत अमान
सत्यम शिवम सुंदरम (1978)  उन्होंने भीगी साड़ी और उसमें से झंकती हुर्ई नाभि को कालजयी बना दिया. बाद में राज कपूर ने राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी के साथ इसी सौंदर्य को दोबारा दिखाने  का प्रयास किया.

स्मिता पाटील
नमक हलाल (1982)  नमकीन सौंदर्य वाली स्मिता साड़ी में खूब जमीं. आज रपट जाएं गीत में सिर्फ उनकी कमर नजर आई है. यहां तक कि अभिताभ भी उसके सम्मोहन से खुद को बचा नहीं पाए.

श्रीदेवी
मिस्टर इंडिया (1987)  उन्होंने काटे नहीं कटते गीत में नीले रंग की शिफॉन साड़ी में अपना ऐंद्रिक सौंदर्र्य बिखेरा. यह गाना नौ दिनों में फिल्माया गया था. उनके सहयोगी कलाकर अनिल कपूर कहते हैं, ''उसमें श्रीदेवी ने सबसे बेहतरीन काम किया था. निर्माता (उनके भाई बोनी कपूर) और निर्देशक (शेखर कपूर) दोनों ही उनकी मुहब्बत में गिरफ्तार हो गए थे. उन्होंने मेरा क्लोज अप तो लिया नहीं.''

Advertisement

माधुरी दीक्षित
बेटा (1992)  अनिल कपूर याद करते हुए कहते हैं कि गीत धक-धक में माधुरी अपना   सौंदर्य बिखेर रही थीं. ''हमने उनसे कहा कि उन्हें मि. इंडिया की श्रीदेवी से भी ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहिए और  हमने उन्हें ये नहीं बताया कि श्रीदेवी ने तेलुगु वाली फिल्म में इस गाने पर नृत्य किया था.''

रवीना टंडन
मोहरा (1994)  अगर बॉलीवुड में कभी कोई सॉफ्ट पोर्न रहा है तो वह है गीत टिप टिप में बारिश में भीगते हुए रवीना टंडन का नृत्य.

उर्मिला मातोंडकर
रंगीला (1995)  उड़ते हुए परिधान के बीच से उनकी छरहरी कमर ने जादू बिखेरा था.

मलैका अरोड़ा
दिल से (1998)  छइयां छइयां गाने में चलती हुई रेलगाड़ी के ऊपर उनकी कमर किसी आजाद हस्ती की तरह बल खाई और पूरी दुनिया पर छा गई.

शिल्पा शेट्टी
शूल (1999)  यूपी बिहार  वाले गाने में अपनी छरहरी कमर लचकाकर उन्होंने तहलका मचा दिया और कटिप्रदेश के प्रदर्शन की हवा चला दी.

ऐश्वर्य राय
बंटी और बबली (2005)  .जरी वाले ब्लाउज और कमर से सरकते लहरदार घाघरे ने कजरारे गाने को स्विस नाइट क्लबों से मद्घम रोशनी वाले बियर बारों में पहुंचा दिया.

Advertisement
Advertisement