‘वांटेड’ और ‘दबंग’ के बाद अब ‘बॉडीगार्ड’ के साथ एक बार फिर से ऐक्शन फिल्म में दिखने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के आस-पास पहुंचने में उन्हें 20 साल लगेंगे.
एक के बाद एक एक्शन फिल्मों से ‘बालीवुड के रजनीकांत’ बन रहे सलमान के बारे में दिलचस्प बात यह है कि उनकी कई हालिया फिल्में साउथ की फिल्मों का रीमेक हैं. यहां तक कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी साल 2010 में इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म का रीमेक है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह रजनीकांत के पदचिह्नों पर चल रहे हैं तो सलमान ने कहा, ‘नहीं. बिल्कुल नहीं. उनका स्तर बिल्कुल अलग है. मुझे रजनीकांत बनने में अतिरिक्त 20 साल लगेंगे. लेकिन मैं उस दिशा में नहीं जाना चाहता हूं क्योंकि वहां पहुंचना काफी कठिन है. मैं यहीं ठीक हूं.’
साल 2009 में प्रदर्शित हुई प्रभुदेवा निर्देशित उनकी फिल्म ‘वांटेड’ तेलगू फिल्म पोकिरी का रीमेक थी.
साल 2010 में प्रदर्शित हुई अभिनव कश्यप की फिल्म ‘दबंग’ में उन्होंने भ्रष्ट पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई थी. अब ‘बॉडीगार्ड’ में वह करीना कपूर के अंगरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं.