scorecardresearch
 

सलमान की फिल्‍म किक को नाडियाडवाला निर्देशित करेंगे

अपनी फिल्म 'जोकर' के प्रदर्शित होने के एक दिन बाद यानी शनिवार को शिरीष कुंदर ने यह घोषणा कर दी कि वह सलमान खान अभिनीत 'किक' का निर्देशन नहीं कर रहे हैं. अब उनकी जगह इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अपनी फिल्म 'जोकर' के प्रदर्शित होने के एक दिन बाद यानी शनिवार को शिरीष कुंदर ने यह घोषणा कर दी कि वह सलमान खान अभिनीत 'किक' का निर्देशन नहीं कर रहे हैं. अब उनकी जगह इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे.

कुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "साजिद नाडियाडवाला 'किक' का निर्देशन करेंगे. वह मूल रूप से इस परियोजना के अनुरूप थे और मैं समझता हूं कि वह फिल्म में जान डालने के लिए श्रेष्ठ व्यक्ति हैं." 'किक' वर्ष 2009 में आई इसी नाम की तेलुगू फिल्म का हिन्दी संस्करण है.

कुंदर ने इससे पूर्व वर्ष 2006 में 'जान-ए-मन' का निर्देशन किया. उन्होंने कहा, "मैं मूल फिल्में बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखूंगा और अद्भुत कहानियों को मुख्यधारा के प्रारूप में लेकर आऊंगा."

उन्होंने कहा, "अब मेरी संस्करणों में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन मैं हमेशा हर फिल्म के साथ कुछ नया करने का प्रयास करूंगा." फिल्म एडिटर से निर्देशक बने कुंदर ने नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक फराह खान से शादी की है.

Advertisement
Advertisement